अगर कोई आपसे आकर कहे कि आपके दोस्त ने आपको बहुत गालियाँ दी हैं तो आप क्या करेंगे ? हममें से बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो तुरन्त यह बात सुनकर प्रतिक्रिया देंगे और बिना कुछ सोचे समझे उस दोस्त को भी उल्टा सीधा कहने लगते हैं जबकि यह बिल्कुल भी गलत है।हो सकता है कि आपके दोस्त ने आपको गाली दी ही न हो या वह इंसान जिसने आपको सूचना दी वह आपको आपके दोस्त से लडाना चाहता हो। इसलिए समझदार लोग पहले सुनी हुई बात को गौर से समझते है और पूरी सच्चाई तक पहुँच जाने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देते है।कहने का मतलब यह है कि किसी भी नाजुक विषय पर तुरन्त प्रतिक्रिया देने से बचने की कोशिश करनी चाहिए । इसलिए यह बात अपने मन में बैठा कर रखिए कि सुनी हुई बातें हमेशा सच नही होती हैं।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Tâm linhहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।