हर बात पर या बिना बात पर या बिना बात को समझे गुस्सा हो जाना आजकल आम बात हो गयी है ।
गुस्सा होना इंसान की स्वाभाविक आदत है
पर किसी की गलती के लिए उस पर गुस्सा होने के बजाय उसकी बात और मजबूरी को समझते हुए उसे माफ कर देना ,या उसे गलती सुधारने का मौका देना सबसे बडा गुण होता है।
इसलिए माफ करना इंसान को अवश्य आना चाहिए।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualeहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।