मीठी बोली हमेशा काम करती है

406 1 0
                                    

हर किसी का बात करने की अपनी एक शैली होती है । लेकिन किसी को अपनी बातों से आकर्षित कर लेने की शैली किसी किसी के पास ही होती है । आप किसी से भी बात कर रहे हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा , आपकी हैसियत का है या छोटा आपकी बात मे हमेशा मिठास होनी चाहिये । अगर आप के पास मीठी बोली है तो आपको किसी से कभी निराशा प्राप्त नही होगी ।जीवन का ये सच हमेशा आपकी इज्जत को ऊँचा ही उठाएगा ।
कहा भी गया है
ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोए ।
औरन को शीतल करे आपहु शीतल होय ।
याद रखिए
दुनिया में सबसे मीठी चीज अगर कुछ है तो वो है बोली
और दुनिया में सबसे कडवी चीज भी अगर है तो वो भी बोली ही है ।
इसलिए दुनिया में मिठास घोलिए कडवाहट नहीं ।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें