इज्जत पाने के लिए इज्जत देनी जरूरी है

209 2 0
                                    

हर इंसान चाहता है कि लोग उसकी इज्जत करें समाज में उसका आदर सम्मान हो। लेकिन अक्सर होता है कि हम इज्जत पाना तो चाहते है पर इज्जत दे नही पाते।
जब भी कोई गरीब इंसान हमसे मदद माँगने आता है हम उसे अपने से कम हैसियत का समझ के दुत्कार देते हैं जोकि गलत बात है।
हम उस गरीब को भले ही अपनी हैसियत का न समझे पर इंसान तो समझ ही सकते हैं।
वैसे भी एक गरीब इंसान आपकी जितनी इज्जत और मान सम्मान करता है उतना आदर और मान सम्मान आपको अमीरों से या अपने बराबर की हैसियत वाले इंसान नहीं देते होंगे।

©all rights reserved
By raj kumar

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें