प्रेम हुआ नहीं है,
अभी होना बाकि है,
किसी प्रेमिका की जुदाई में,
अभी रोना बाकि है।
रातों को जागना और
दिन में सोना बाकि है।
इस दुनिया ने मुझे बहुत बुरा बनाया
फिर भी दिल में एक,
साफ़ कोना बाकि है।
बहुत कुछ पाया और
बहुत कुछ खोया मैंने
किसी की याद में
चैन खोना बाकि है।#अनूप