मेरे साईकल की चाबी गुम हो गई है
ऐसा लगता है कि तु खो गयी हैवही साईकल जिसमे मैं कॉलेज जाता था
वही साईकल जिसमे मैं तुम्हे घुमाता था
रखा था मैंने चाबी को संभाल के
दिया था तुमने जो छल्ला उसमे डाल के
जिसमे एक लाल रंग का दिल लटकता था
I love you बोलता था, जब कोई उसे झटकता थासाईकल तो कब की पुरानी हो गयी
पर आज वो प्रेम की निशानी खो गयीमेरे साईकल की चाबी गुम हो गयी है
ऐसा लगता है कि तु खो गयी है।