बन गयी हैं सबकी,
आँखों का नूर लड़कियाँ ।
देश भर में हो गयी
मशहूर लड़कियाँ ।दीपा हो या दूती,
या साक्षी या सिंधु
जन्म से ही होती हैं
बहादुर लड़कियाँ।समाज के नियमों से अब तक
थीं मजबूर लड़कियाँ
बदलेंगी एक दिन दुनिया का
दस्तूर लड़कियाँ।सफ़र अभी शुरू हुआ है,
समझना न मंजिल इसे,
जाना है तुम्हे अब
बहुत दूर लड़कियाँ।