आत्महत्या

343 8 1
                                    

किसान आत्महत्या करता है ।
नौजवान आत्महत्या करता है ।।
पुल आत्महत्या करता है ।
मकान आत्महत्या करता है।।

असफल प्यार आत्महत्या करता है।
मशहूर कलाकार आत्महत्या करता है।।
कोई अकेला आत्महत्या करता है ।
कहीं पूरा परिवार आत्महत्या करता है ।।

किसी की मौत गुमनाम होती है ।
किसी की मौत बदनाम होती है ।।
किसी को मिलती है मौत ऐसी
जिसकी चर्चा सुबह शाम होती है।।

एक कविताजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें