ब्लैक एंड वाइट

256 7 3
                                    

सफ़ेद कागज को कर के काला
काले को सफ़ेद करता हूँ,
न इंसान में न ही दौलत में,
मैं कोई रंग भेद करता हूँ।

जो करते घोटालों के बड़े बड़े गड्ढे
उनकी जेबों में मैं छोटे छेद करता हूँ
तुम्हारी नज़रों में हो ये गलत भले ही
पर मैं न कभी व्यक्त खेद करता हूँ।

एक कविताजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें