पेड़ों को मित्र बनायें

2K 4 0
                                    

धरती के कैनवास पर
हरे भरे चित्र बनायें
आओ पेड़ लगायें
पेड़ों को मित्र बनायें

प्रदूषित पर्यावरण को
फिर से पवित्र बनायें
आओ पेड़ लगायें
पेड़ों को मित्र बनायें

महक उठे ये धरती
ऐसा इत्र बनायें
आओ पेड़ लगायें
पेड़ो को मित्र बनायें

वन में ही जीवन है
ऐसा चरित्र बनायें
आओ पेड़ लगायें
पेड़ों को मित्र बनायें

#अनूप

एक कविताजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें