हैलो दोस्तों, बिल्कुल नया और रोमांचक भाग प्रकाशित किया जा चुका है। और मुझे उम्मीद है कि आपको आज का भाग पसंद आएगा। मैंने दिल लगाकर इस चैप्टर को लिखा है। लेकिन फिर भी अगर कोई कमी हो तो प्लीज़ संभाल लेना। और अपने कमाल के एक्स्पीरियंस इस चैप्टर के कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर साझा करिएगा।
साथ ही मैं छुपेरुस्त पाठक को भी धन्यवाद करती हूं जो बिना भूले मेरी कहानी पढ़ रहे है। लेकिन अगर आप यूंही गुमशुदा रह जाएंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए प्लीज़ इस कहानी को अच्छी रेटिंग दे और अपनी खुशी तथा अनुभव ज़ाहिर करे। इस असंभव सी यात्रा का हिस्सा बने। एक लेखक काफ़ी मेहनत और लगन के साथ कोई कहानी लिखता है। और आपको उसकी कहानी पसंद आती है फिर भी अगर आप उसके साथ अपनी खुशी साझा नहीं करेंगे तो ये कितनी असंवेदनशील बात होगी। मेरे लिए आपके वोट और कॉमेंट कीमती रहेंगे। इसलिए अपनी खुशी साझा करना बिलकुल न भूले।
आपकी, बि. तळेकर ♥️
•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°कहानी अब तक: तब पेलिस की जांच के दौरान कोई सुराग ना मिलने पर मैं वापस पलक के पास हॉल में लौट गया। मगर हॉल तक पहुंचते ही पलक को वहां ना पाकर मैं काफ़ी परेशान हो गया। उसे अपनी नज़रों से ओझल पाते ही मेरा मन बेचैन हो उठा। पलक की सुरक्षा को लेकर मेरे मन में ढेरों सवाल उमड़ पड़े। अचानक किसी अनहोनी का खयाल मुझे झंझोड़ने लगा।
°°°°°°°°°°°°°°°
अब आगे...जब मैं पलक को अपने सुरक्षा कवच के साये में छोड़कर गया था तो वो अचानक कहां जा सकती थी?! मेरे सुरक्षा कवच के तले पलक गहरी नींद में सोई थी। तो फ़िर वो अचानक उठकर ऐसे कैसे जा सकती थी?! मुझे पूरा विश्वास था कि मेरे इस सुरक्षा कवच के तले उस पर किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ सकता था। लेकिन अगर पलक ख़ुद मेरे घेरे को लांघकर कहीं चली गई होगी तो...?!
आप पढ़ रहे हैं
Asmbhav - The Mystery of Unknown Love (1St Edition) #YourStoryIndia
अलौकिक#1 in Paranormal #1 in Ghost #1 in Indian Author #1 in Thriller #WattpadIndiaAwards2019 #RisingStarAward 2017 ये कहानी 'प्यार की ये एक कहानी' से प्रेरित ज़रूर है, लेकिन ये उससे बिल्कुल अलग है। कहते हैं कि सच्चा प्यार इंसानी शरीर से नहीं बल्कि रूह...