Hello, my dear friend,
Aap sabko itne dino baad firse dekhkar bahot achha laga. Ek bar fir deri ke liye mafi chahte hue chalo shuru karte hai Asambhav ke aage ka rahasymay safar. To taiyar ho jaiye aur seat belt bandh le age ka safar bahot hi utar-chadhav se bhara hai.
Enjoy! 💖
°°°°°°°°°°°°°°°°कहानी अब तक...
मगर नैना की हालत पल-पल बिगड़ने लगी। अगले कुछ ही पलों में वो खासते हुए कमज़ोर होकर ज़मीन पर गिर पड़ी।
*****अब आगे*****
इसके अगले ही पल दरवाज़े के पास किसी को देख, "आप..?!" कराहते हुए नैना के मुंह से वो शब्द सुनते ही, उस दूसरे दरवाज़े से एक नौजवान लड़के ने काफ़ी नाटकीय अंदाज़ में अकड़ते हुए कमरे के अंदर प्रवेश किया।
वो लड़का शक्लों-सूरत से अच्छे खानदान का लग रहा था। मगर इसके बावजूद उसका गौरा रंग, सुडौल-सुघड़ कद, चेहरे पर हल्के बिखरे लंबे बाल और उसकी गहरी काली आंखे, जिसमें कोई तो अप्रत्याशित बात छुपी थी। साथ ही उसके सर पर चमकता बड़ा सा ताज, उसका शाही कीमती लिबाश और उसका रौबदार व्यक्तित्व उसके किसी शाही परिवार से होने का इशारा कर रहे थे।
नैना की ओर बढ़ते हुए, "माफ़ करिएगा, राजकुमारी। मैं आपके विवाह प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर पाया।" उस लड़के ने नकली सहानुभूति दिखाते हुए कहा । जबकि उसके होठों पर दबी हुई सी मुस्कान साफ़ झलक रही थी।
काफ़ी मुश्किल से सर उठाकर उसे देखते हुए, "इसका मतलब... इतने दिनों... से आप मुझे... धोखा देते आए थे।" नैना ने अपनी दर्द भरी आवाज़ में कहा।
मगर उस लड़के पर नैना की दर्द भरी बातों का कोई असर नहीं हुआ। उल्टा सफ़ाई देने की बजाए वो तारा के पास पहुंच गया और उसके कंधे पर हाथ रखते हुए उसे अपने क़रीब कर लिया। इसी के साथ उन दोनों ने मुड़कर शातिर मुस्कान के साथ नैना की देखा। और उन दोनों को साथ देखकर नैना की आंखों में आसूं भर आए।
आप पढ़ रहे हैं
Asmbhav - The Mystery of Unknown Love (1St Edition) #YourStoryIndia
Paranormal#1 in Paranormal #1 in Ghost #1 in Indian Author #1 in Thriller #WattpadIndiaAwards2019 #RisingStarAward 2017 ये कहानी 'प्यार की ये एक कहानी' से प्रेरित ज़रूर है, लेकिन ये उससे बिल्कुल अलग है। कहते हैं कि सच्चा प्यार इंसानी शरीर से नहीं बल्कि रूह...