आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह

17 2 0
                                    

आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में श्री महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की।
यह अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से शुरू होकर 15 अगस्त 20 22 को इस *अमृत महोत्सव का समापन होगा।यह महोत्सव 75 सप्ताह तक मनाया जाएगा। 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं।भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग- अलग तरीके से रंगारंग प्रोग्रामों के तहत (अमृत महोत्सव) मनाया जा रहा है।
    केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से, जबलपुर में सेना की ओर से सेना व हथियारों की प्रदर्शनी द्वारा जनमानस को जानकारी, प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से 5 /12 /2021 से डिजिटल भुगतान उत्सव, कानपुर में आधुनिक मारक हथियार, पिनाका रॉकेट,पावर, हावित्जर ऐसे हथियारों की प्रदर्शनी द्वारा जनमानस को जानकारी, सेना के द्वारा*अमृत महोत्सव* के द्वारा तोप टैंक, हैंड ग्रेनेड, मल्टी बैरल गन तथा दुर्गम इलाकों में सैनिकों को पहुंचाने वाले वाहनों की प्रदर्शनी, मध्यप्रदेश में भी अलग- अलग तरीके से सांस्कृतिक और सामाजिक और अन्य तरह के कार्यक्रमों द्वारा *अमृत महोत्सव* मनाया जा रहा है----इस *अमृत महोत्सव* के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक विकास का जश्न हमारा भारत मना रहा है।------
फोटो ऊपर है-----धर्मे

अमृत महोत्सव वर्ष जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें