आजादी के *अमृत महोत्सव वर्ष* के 75 वर्ष में दिल्ली में 14 अप्रैल 2022 को *प्रधानमंत्री संग्रहालय* का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उसका उद्घाटन किया गया।
इस अनमोल धरोहर *प्रधानमंत्री संग्रहालय* को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।
*प्रधानमंत्री संग्रहालय* में देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को संकलित किया गया है। इसमें उनके अहम फैसलों उनके राजनीतिक जीवन आदि को जुटाया गया है, साथ ही इसे हाईटेक स्वरूप दिया गया है।
इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काफी रोचक बनाया गया है। इसके जरिए आप किसी भी प्रधानमंत्री के साथ फोटोग्राफी या चहल कदमी करते हुए अपना वीडियो तैयार कर सकते हैं।
संग्रहालय के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी और अटल बिहारी जी के साथ फोटो खिंचवाने वालों में इस को लेकर उत्सुकता देखी गई।
यह संग्रहालय 306 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है।
इस संग्रहालय के अवलोकन से देश के जनमानस तथा युवाओं को गुलामी से लेकर अब तक का सारा घटनाक्रम देखने को मिलेगा, और सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होंगी, जिन से अब तक लोग अनभिज्ञ थे।
इस अनमोल कृति से हमारे भारत देश का गौरव बढ़ेगा। वंदेमातरम् जय हिंद -------धर्मे