कोच्चि में 2 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के समुद्री इतिहास का बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत (आई एन एस विक्रांत) को नौसेना को समर्पित किया।
मोदी जी ने अनौपचारिक अतीत को खत्म करके गुलामी के बोझ को उतारकर फेंकते हुए, नौसेना को नए ध्वज *छत्रपति शिवाजी की मुद्रा के निशान वाले* ध्वज का अनावरण किया ।
20 हजार करोड़ लागत के साथ 40 हजार टन के इस विमान वाहक युद्धपोत के निर्माण क्षमता वाले अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, फ्रांस, जैसे चुनिंदा देशों के क्लब में भारत भी शामिल हो गया है।
हमारी सेना के शौर्य, विकासशील भारत के लिए, जय हिंद वंदे मातरम्------धर्मे
स्वदेशी स्वनिर्मित पहला भारत का युद्धपोत (आई एन एस विक्रांत) तथा शिवाजी की नौसेना तथा उनकी (राजमुद्रा निशान) वाले ध्वज की फोटो ऊपर है।