आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत---- हर वर्ष पंद्रह अगस्त पर अलग-अलग रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर आरूढ़ होते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तभी से हर 15 अगस्त को वह अपने अलग परिधान में लाल किले पर ध्वजारोहण करते नजर आते हैं।
2014 में लाल, हरे, रंग की जोधपुरी बंधेज वाली पगड़ी
2015 में पीले, लाल, हरे और गुलाबी रंग की पगड़ी 2016 में राजस्थान की दस्तकारी हाट समिति की लहरिया पगड़ी
2017 में पीले, लाल और नारंगी रंग की पगड़ी 2018 में लाल व केसरिया रंगो के सुंदर समायोजन वाली पगड़ी
2019 में लाल व नारंगी रंगों की राजस्थानी पगड़ी पर श्वेत रंग के कुर्ता से तिरंगा बना
2020 में नारंगी, श्वेत और पीले रंगों के शानदार समायोजन वाली राजस्थानी पगड़ी
2021 में पीले रंग के ऊपर पोलका डांट के साथ श्वेत और लाल रंग की पगड़ी तथा
2022 में प्रधानमंत्री जी ने केसरिया, सफेद और हरे रंग की पगड़ी पहनी थी, जो हमारे देश के गौरव तिरंगे झंडे की पहचान है।
अब तक 9 बार वे 15 अगस्त पर लाल किले से भारतीयों को संबोधित कर चुके हैं। हर बार उनकी वेशभूषा मनमोहक होती है, जो उनके चयन को अलग आकार प्रकार में परिलक्षित करती है।
जय हिंद वंदे मातरम-------धर्मे
सभी फोटो ऊपर हैं।