आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत-----
श्री नरेंद्र मोदी जी ने 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया था। उसी कड़ी में भिवानी जिले के तोशाम गांव मैं 200 साल पुराने (अन्ने वाला) तालाब का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
कभी यह तालाब खेती तथा पशुओं के लिए वरदान था। धीरे-धीरे इसका अस्तित्व मिट गया था।
8 फीट गहरे इस तालाब में सांगवान नहर से पानी आएगा पाइपलाइन बिछा दी गई है। वर्षा जल अधिक मात्रा में इकट्ठा हो सके इसलिए तालाब के चारों ओर 2 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। चारों और पौधे भी लगाए गए हैं।
* अमृत सरोवर* योजना के तहत पौने 8 एकड़ में जिला प्रशासन ने इसका निर्माण कराया है। अब दोबारा से सरोवर पशुओं और किसानों के लिए वरदान बनने जा रहा है।
सुरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता, जिला पंचायती राज, भिवानी ----
अमृत सरोवर की फोटो ऊपर है।