इंसान अक्सर बदलते नहीं है बस वह दिखा
देते हैं कि वह असलियत में कैसे हैं वजह
चाहे जो भी हो अगर तुम बीच में छोड़ोगे तो
वह खेल ही होगा इश्क नहीं अपनी कहानी में
बेहतर बनो सबकी कहानी में कोई अच्छा नहीं
होता खामोश सर्फ उतना ही रहो कि लोग आपको
कमजोर ना समझ ले जहां अहम और वहम जिंदा
रहते हैं वहां प्रेम और हम के रिश्ते मर
जाते हैं माफी से कुछ नहीं होता कुछ बातें
ऐसी होती है जो सीधे दिल पर लग जाती है
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन
मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना किसी
के शब्दों की वैल्यू तब खत्म हो जाती है
जब उसके एक्शंस बिल्कुल अलग होते हैं बीते
कल का पछतावा और आने वाले कल की चिंता ये
दो ऐसे चोर हैं जो आपकी आज की खुशी चुरा
ले जाते हैं जिस डिप्रेशन में अमीर आदमी
आत्महत्या कर लेता है इतना डिप्रेशन तो
मिडिल क्लास आदमी रोज अपने सर पर लेकर
घूमता है क्योंकि उसको लड़ना आता है मरना
नहीं कभी-कभी जीवन के बुरे हाद से हमें
सही रास्ते पर ले आते हैं वह लोग सबको
वक्त देते हैं जिन्हें अकेला होने का मतलब
पता होता है अगर जिंदगी में सुकून चाहते
हो तो लोगों से बिल्कुल उम्मीद मत रखो जिन
रिश्तों को चीक चक कर बताना पड़े कि हमें
तुम्हारी जरूरत है तो समझ लेना कि तुम
उनके लिए बिल्कुल जरूरी नहीं हो वह लोग
कभी नहीं रूठते जिन्ह मनाने वाला कोई नहीं
होता अच्छी राय और अच्छी चाय हर जगह नहीं
![](https://img.wattpad.com/cover/320135451-288-k915557.jpg)
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।