दुखी जीवन

0 0 0
                                    

वह लोग कभी भी किसी के नहीं होते जो दोस्त और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं रिश्ते खराब होने की एक वजह यह भी है कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते हैं लेकिन झुकना पसंद नहीं करते कमाल की बात है ना पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है लेकिन इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता किसी के अंदर प्रेम जगाकर उसे छोड़ देना उसकी हत्या करने के बराबर होता है क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते हैं शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है सही बातें पढ़ने की आदत हो तो सही बातें करने की आदत अपने आप बन जाती है एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी क्योंकि तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी क्यों बनू मैं किसी और की तरह जब जमाने में कोई मुझसा नहीं कांटों का क्या गिला वह तो मजबूर है अपनी फितरत से दुख तो तब हुआ जब फूल भी जख्म देने लगे भर जलता रहा यह दिल उसी की याद में समझ नहीं आता

र्द प्यार करने से होता है या याद करने से मन की सोच अगर सुंदर हो तो सारा संसार सुंदर लगता है उजड़ा उजड़ा सा हर शहर लगता है हमें तो यह कुदरत का कहर लगता है इंसान ने की ऐसी भी क्या तरक्की कि आजकल इंसान को ही इंसान से डर लगता है #

तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई यकीन मानिए जिंदगी में में फुरसत ही फुरसत हो गई होता होगा हुनर चुप रहने का लोगों में हम में तो साफ-साफ कहने का ऐब है यारों पनाह मिल जाए रूह को जिसका हाथ छूकर उसी हथेली पर अपना घर बना लेना पहले जो आयु में बड़े होते थे उनका सम्मान होता था अब जो आय में बड़ा होता है उसका सम्मान होता है अक्सर हम उन्हीं लोगों के हाथों अपना मजाक बनवाते हैं जिन्हें हम कमजोर लहो में अपनी सारी सच्चाई बता देते हैं कुछ लोग तो इसीलिए भी जी रहे हैं क्योंकि वो मर नहीं सकते दुनिया का यही दस्तूर है साथ वहां तक मतलब जहां तक रिश्तों को तोड़ने के लिए गलतियों की जरूरत नहीं पड़ती स्वार्थ पूरा होते ही रिश्ता अपने आप टूट जाता है जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है अगर एक बार रिश्ते को बचाने के लिए झुक जाओ तो लोग गलतफहमी पाल लेते हैं कि अब ये हर बार झुकेगा जब कोई दूसरों से धोखा खाता है तो व उनसे लड़ पड़ता है लेकिन जब कोई अपनों से धोखा खाता है तो इंसान चुप हो जाता है यह सोच कर कि रिश्तों में दरार ना पड़ जाए हमने तेरी किसी भी बात का कभी बुरा नहीं माना सामने मीठी मठी बातें करें और पीठ पीछे काम बिगाड़े ऐसे मित्र से दूर रहना चाहिए वो उसी तरह है जैसे अंदर जहर भरा हुआ हो और ऊपर से अमृत भरा हुआ हो सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब आपकी कामयाबी शोर मचाएगी #

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें