कुछ लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिए फिर चाहे रिश्ते टूट जाएं या कोई साथ छोड़ के
चला जाए आजकल लोग इतने गिर गए हैं कि वो बस फायदा उठाना ही जानते हैं आप जितनी
सच्चाई से रिश्ते निभाएंगे लोग उतना ही ज्यादा आपका दिल दुखाए गे आपके जज्बात
आपके वक्त और पैसों से भी ज्यादा अहमियत रखते हैं इसलिए उन्हें वहीं खर्च करो जहां
उनकी कदर हो खुद को दूर रखना दुनिया की चाल से यहां किसी को फर्क नहीं पड़ता
हमारे अच्छे या बुरे हाल से लोग भले ही पहचानते नाम से हो लेकिन याद तो इंसान के
स्वभाव को ही रखा जाता है अरे आदमी तो दुख में काम आना चाहिए खुशी में तो हिजड़े भी
नाचने आ जाते हैं गलत लोगों से ज्यादा सजा तो आज की दुनिया में शरीफ लोगों को मिलती
है जिंदगी में गलत लोगों के आने का कभी अफसोस मत करें क्योंकि गलत लोग भी आपको
कोई ना कोई सही सीख देकर ही जाते हैं सम्मान चाहे सबका करो लेकिन इज्जत उतनी ही
दो जितनी सामने वाला आपको देता है तेरे बदल जाने का कोई दुख नहीं है मुझे मैं तो
बस अपने भरोसे पर शर्मिंदा हूं कई बार आप किसी चीज की अहमियत तब तक नहीं समझ पाते
जब तक वह चीज आपकी जिंदगी से चली नहीं जाती दुख दिमाग की उपज है आप जितना सोचोगे
दुख उतना ही बढ़ता जाएगा जब पैसे आते हैं तो इज्जत भी आती है लेकिन याद रखना वो
इज्जत पैसे की है तुम्हारी नहीं पहले डर लगता था कि लोग क्या कहेंगे अब डर लगता है
कहीं मैं ही कुछ उन्हें सुना ना दूं बेवफा औरत हर जगह मुंह मार के खुद को हीरोइन
समझती है लेकिन असल में वो एक ढोलक है जो हर जगह बजाई जा रही हैं इंसान के पास जब
बहुत रुपया हो जाता है तब इंसान बहु रुपिया हो जाता है जिस डर से आत्मविश्वास
की हानि होने लगे उस डर का अंत करना बहुत आवश्यक हो जाता है जो आपकी भावनाओं को
जानकर भी आपको तकलीफ देता हैवह इंसान आपका अपना कभी नहीं हो सकता अकेले रहना
दोगले और झूठे लोगों में रहने से कई गुना बेहतर है यह कलयुग है जनाब यहां
कसम खाने वाला नहीं शराब पीने वाला ज्यादा सच बोलता है जब किसी का मन ही अंधा हो जाए
ना तो उसकी आंखें किसी काम की नहीं रहती औकात से ज्यादा इज्जत दे दी जाए तो कुत्ते
काटने पर उतर आते हैं इस दुनिया में इंसान ने झूठ बोलना तब सीखा जब उसे सच बोलने की
सजा मिलने लगी लकड़ी के कीड़े पूरी कुर्सी को खा जाते हैं और कुर्सी के कीड़े पूरे
देश को खा जाते हैं जवानी की उम्र में जो इंसान अपनी मनपसंद चीजों की कुर्बानी दे
सकता है वही इंसान जिंदगी में कामयाब इंसान बनता है जैसे ही लगता है कि जिंदगी
समझ आ गई है पता नहीं कहां से जिंदगी कुछ ऐसा दिखा देती है जो हमने सपने में भी
नहीं सोचा होता है दुनिया में 90 प्र लोग एक पिंजरे में कैद है और उस पिंजरे पर
लिखा है कि लोग क्या कहेंगे लोग आपकी उसी खूबी से जलते हैं जिसकी उनके अंदर कमी
होती है गलतियां माफ की जा सकती है लेकिन जानबूझकर तकलीफ देने वालों को कभी माफ
नहीं करना चाहिए हकीकत जान जाओगे तो सब पराए लगेंगे इसलिए मन में यह वहम ही पाल
के रखो कि सब अपने हैं
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
خيال علميइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।