कई बार जिन पर हम सबसे ज्यादा भरोसा
करते हैं एक दिन पता चलता है कि वह हमारे
भरोसे के बिल्कुल भी लायक नहीं थे जिन पर
हम अपना सबसे ज्यादा प्यार लुटा देते हैं
एक दिन समझ आता है कि वह इंसान हमारे
प्यार के बिल्कुल लायक ही नहीं है जिस
इंसान को हम अपना सब कुछ बना लेते हैं
अपने दिल में अपनी जिंदगी में जिसे सबसे
खास जगह देते हैं जिसे हम सबसे आगे रखते
हैं एक दिन वही इंसान हमारी हर तकलीफ का
कारण बन जाता है हमारे हर दर्द का कारण बन
जाता है एक सवाल जो बहुत सारे लोगों ने
भेजा है कि जो झूठा इंसान है धोखेबाज
इंसान है बेवफा इंसान है उसके साथ क्या
करना चाहिए सबसे पहली बात जिससे सामने
आपके साथ झूठ बोला है आप को धोखा दिया है
आपके साथ विश्वासघात किया है सबसे पहले तो
चाणक्य कंफर्म करें कि वह सारी बातें सच
है या नहीं तक में आ करके जल्दी में कोई
भी कदम मत उठाना अगर किसी इंसान के झूठ
बहुत छोटी मोटी बातों पर हैं तो उनका बहुत
बड़ा इशू नहीं बनाना चाहिए लेकिन किसी
इंसान के झूठ अगर उस इंसान का धोखा है उस
इंसान का विश्वासघात ए तो सबसे पहले तो आप
यह काम करें उस इंसान को वैल्यू देना
बिल्कुल बंद कर दें क्योंकि वह इंसान उस
व्यक्ति के बिल्कुल भी लायक नहीं है जिसके
साथ आप सच्चे हैं जिसके साथ आप निभाते हैंवह इंसान अगर आपके साथ विश्वासघात करता है
धोखा करता है आपसे झूठे वादे करता है तो
उससे बिल्कुल भी वैल्यू देना बंद कर दीजिए
और दूसरी बात आप उसे यह अहसास कराइए आप
उसे यह बताइए कि उसने आपके साथ क्या किया
है भले उससे एहसास हो या ना हो भला हो
अच्छा लगे या ना लगे पर आप उसे यह जरूर
बताएं कि उसने आपको कितना दर्द दिया है
आपको कितनी तकलीफ दी है आपके दिल को इतनी
चोट पहुंचाई है उससे यह पता होना चाहिए कि
आप सब समझते हैं आप कोई बहनों स्थान नहीं
है आप उसे बताओ कि आपने उसके हर चोट पर
विश्वास किया आपने उसकी हर गलती को माफ
किया लेकिन फिर भी उस इंसान ने आपके साथ
कितना गलत किया है और तीसरी बात जो इंसान
आपके साथ सच्चा नहीं वफादार नहीं धोखे बाज
है इसका मतलब वह आपके लिए सही नुकसान नहीं
है उसे आप की वैल्यू नहीं है उससे आपकी
रिस्पेक्ट नहीं है इस व्रत नहीं करता वह
इंसान आपके इसीलिए आप उस इंसान के साथ हर
रिश्ता खत्म कर दें उस इंसान से खुद को
आजाद कर दें जब तक आप ऐसे इंसान के साथ
रहेंगे आपको शिवाय दर्द और आंसुओं के कुछ
कि मिलने वाला फिर चाहे वह कोई भी रिश्ता
हो चाहे दोस्ती का हो चाहे बिजनेस का हो
चाहे प्यार का हो कोई भी रिश्ता हो अरे
जिस रिश्ते में सच्चाई ही नहीं है वफ़ा ही
नहीं है ईमानदारी नहीं है तो ऐसे रिश्ते
को रखकर करना भी क्या है आपको वैसे भी तो
आपको यह रिश्ता दुखी दे रहा है और अगर ऐसा
रिश्ता आपकी जिंदगी से चला भी गया तो
विश्वास रखना आपकी जिंदगी आज के हालातों
से मच बेटर होगी बहुत ज्यादा सुंदर होगी
हां कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं कि कुछ
रिश्तो को हम तोड़ नहीं पाते हैं कुछ
लोगों को हम छोड़ नहीं पाते लेकिन देखा
जाए तो वह रिश्ते टूट ही चुके होते हैं
देखा जाए तो हम मन से उस इंसान के साथ
होते ही नहीं है और रोज-रोज उनका सामना
करने से आप अंदर ही अंदर घुटते रहते हैंआप अंदर ही अंदर मरते रहते हैं इससे तो
अच्छा यह है कि आप उस इंसान से खुद को
आजाद कर दें और अपनी बेहतर जिंदगी चाहिए
के बाहर के रिश्ते आप किसी से भी बना लो
लेकिन दिल का रिश्ता आप उससे बनाओ जो आपके
साथ सच्चा हो जो आपके साथ ईमानदार हो जो
आपकी इज्जत करता हो जो आपको धोखा देने कि
आपसे झूठ बोलने की कभी सोचे भी ना ऐसे ही
लोग दिल में बसाने की लायक होते हैं जो
हमारे साथ सच्चे हो हमारी इज्जत करें
हमारी वैल्यू करें नहीं लोगों ने मुझे
ईमेल भेजी है और अपना सवाल भेजा है कि
हमें सब पता है कि वह इंसान धोखे बाज है
यह हमसे प्यार नहीं करता हमारे साथ सच्चा
नहीं है हमारी वैल्यू नहीं करता हमारी
इज्जत नहीं करता लेकिन उसे छोड़ नहीं पा
रहे हैं जैसा अंधा मूव या आपका जो इंसान
आप की वैल्यू ही नहीं करता इज्जत ही नहीं
करता आपके साथ सच्चाई नहीं है तो भी वह
आपको इंसान चाहिए आपको खुद की कुछ सेल्फ
रिस्पेक्ट है या नहीं उसकी इज्जत से कुछ
प्यार है या नहीं ऐसे इंसान के साथ रहने
से तो अच्छा है कि आप अकेले रहो कहते रहना
सकते हो आप उस रिश्ते में जहां की कोई
वैल्यू नहीं कहते आपको मजा आता है कैसे
आपको खुशी मिलती है आप कभी अपने आप से
सवाल पूछ कर तो देखो क्यों चाहिए आपको ऐसा
रिश्ता जहां आपको दर्द दिया जा रहा है
जहां आपके साथ झूठ बोला जा रहा है जहां आप
को धोखा दिया जा रहा है अगर आप अपने आप को
दर्द से आजाद करना चाहते हो ना तो ऐसे
रिश्ते को अपनी जिंदगी से निकाल कर बाहर
फेंक दो जो आपके दर्द का असली कारण है जो
आपके सारे दुखों का असली कारण है और देखना
जब एक गलत रिश्ता आपकी जिंदगी से बाहर
निकल जाएगा ना तो आपकी जिंदगी बहुत
खूबसूरत हो जाएगी
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Научная фантастикаइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।