जिसके लिए हम अक्सर उदास रहते हैं उनके लिए
हम कुछ मायने ही नहीं रखते हमारा दर्द कभी
कम नहीं होता बस सहने की आदत हो जाती है
अगर कोई इंसान आपके बिना खुश है तो उससे
आपके बिना ही जीने दो किसी की तलाश में मत
निकालो लोग हो नहीं जाते बल्कि बदल जाते
हैं ये जो मेरे हालत हैं एक ना एक दिन
सुधार जाएंगे लेकिन तब तक कई लोग मेरी
नजरों से उतर जाएंगे एक सच्चे और अच्छे
रिश्ते को वादों और शर्तों की जरूरत नहीं
होती बस तो खूबसूरत लोग चाहिए एक निभा सके
और दूसरा समझ सके किसी पर जरूरत से कम
विश्वास करो तो वह बुरा मां सकता है
लेकिन किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास
करो तो वह बहुत बुरा कर सकता है जब तक
जिंदगी में ठोकर ना लगे तब तक हर इंसान को
अपने फसलों पर गुरुर होता है नरक किसी से
मोहब्बत की उम्मीद क्योंकि लोग खूबसूरत तो
है लेकिन वफादार नहीं
चले जाना तेरा फैसला था और माफी मेरी
मोहब्बत
यकीन मेरी गलती थी और झूठ तेरी फितरत किसी
का संग करने से पहले एक बार यह जरूर देख
लेना
उसके रंग कितने हैं
प्राण निकल जाने के बाद शरीर श्मशान में
जलता है लेकिन रिश्तो में प्रेम चला जाए
तो इंसान मां ही मां सारी जिंदगी जलता है
इस हद तक तेरा साथ निभाया हमने की साथ
छोड़ने के फैसले में भी हमने तेरा ही साथ
दिया
झूठे लोग किसी का सच्चा प्यार तक भूल जाते
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।