किसी की उतनी ही कदर करो जितना वो आपकी
करता है पेशाब कदर आपका सुकून तबाह कर
देगी जब ज्यादा हंसने और बोलने वाला इंसान
अगर चुप हो जाए तो समझ लीजिए की वो अंदर
से टूट गया है कितना यकीन करूं झूठे लोगों
पर इस दुनिया के लोगों ने अंदर से दिल ही
निकल दिया है बड़ा आदमी वो है जो अपने पास
बैठे इंसान को कभी छोटा महसूस ना होने दे
जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नहीं
जिनको पूरा करने के लिए अपनों से ही चल
करना पड़ेगा सबको दिलासा देने वाले लोग
अपने दुखों में हमेशा अकेले हो जाते हैं
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसीलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से
चाहते हैं चुप रहना ही बेहतर है ज़माने के
हिसाब से क्योंकि धोखा खा जाते हैं अक्सर
ज्यादा बोलने वाले जो सब का होने का दवा
और दिखावा करता है यकीन मानिए की वो किसी
का नहीं होता जब दिल किसी पर ठहर जाए तब
जहां किसी और को काबुल नहीं करता पानी
मर्यादा तोड़े तो विनाश होता है और वाणी
मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश होता है सच्चे
लोगों को शायद झूठ का पता ना हो लेकिन
झूठे लोगों को सच का पता हमेशा होता है
रिश्ते अगर निभाना हो तो 50 ग्राम की जीप
को 60 किलो के शरीर पर हावी ना होने देना
क्या करें थोड़ा बुरा तो बन्ना पड़ता है
जमाना खराब है वर्ण लोग जीने नहीं देते
जरा सी बात होती है तो लोग छोड़कर चले
जाते हैं लोगों से सच्ची मोहब्बत संभाली
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Ciencia Ficciónइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।