ज़रूरत से ज़्यादा किसी को वैल्यू मत देना

0 0 0
                                    

लोगों से ज्यादा उम्मीद मत रखो वर्ण हमेशा

उदास रहोगे और लोगों को जरा भी फर्क नहीं

पड़ेगा ये रिश्ते भी अजीब होते हैं बिना

विश्वास के शुरू नहीं होते और बिना धोखे

के खत्म नहीं होते

मुसीबत के समय मदद का दिखावा करने वाले

लोग अक्सर आपकी तबाही को देखकर बहुत खुश

होते हैं भरोसा तो अपनी सांसों का भी नहीं

है और हम इंसानों पर कर लेते हैं अब मुझे

तकलीफ नहीं होती चाहे कितनी ही ऊंचाइयों

से मुझे गिराया जाए क्योंकि मुझे उन हाथों

ने धक्का दिया है जिन पर मुझे खुद से

ज्यादा यकीन था जो आपके भावनाओं को समझकर

भी आपको तकलीफ देता हो वो आपका कभी नहीं

हो सकता आपका विश्वास चट्टान भी हिला सकता

है और आपका शक आपके रिश्तों में चट्टान

खड़ी कर सकता है आपका भी यह मत सोचो की आप

अकेले हो बल्कि यह सोचो की आप अकेले ही

काफी हो जया ना करो अपने अल्फाज हर किसी

के लिए बस खामोश रहकर देखो की आपको समझता

कौन है एक वक्त ऐसा भी आता है जब इंसान

दर्द सहना भी सिख जाता है रूठने का हक तो

अपने ही देते हैं पराया के सामने तो

मुस्कुराना ही पड़ता है इसी को चाहना गलत

नहीं होता लेकिन किसी को शाहकार छोड़ देना

बहुत गलत होता है मैं जब दो बातों समंदर

को भी हैरत हुई की अजीब शख्स है इसी को

पुकारता ही नहीं जो इंसान हमेशा खामोश

रहता है वो अपनी खामोशी में भी सब कुछ कहा

जाता है

सच्चा प्यार अक्सर गलत लोगों से

ही होता है केवल जिंदगी एक गांठ खुल जाए

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें