जीवन का कड़वा सच

0 0 0
                                    

मुस्कुराहटें तो झूठी भी होती है साहब इंसान को देखना नहीं समझना सीखो रिश्तेदारी तो हर कोई निभा रहा है यहां मगर जो इंसानियत निभाए कमी उसकी है बदनाम
तो बहुत हूं इस जमाने में तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है लोग ख्वाहिशों को समेट समेट जिंदगी को बिखरा छोड़ देते हैं हहरे इंसान इनकम टैक्स का
एक सा का हिसाब देने में तुझे घबराहट होती है जरा यह तो सोच कि ईश्वर जब तेरी जिंदगी का पूरा हिसाब लेगा तब तेरी हालत क्या होगी कुछ लोगों की फितरत ही ऐसी होती है जहां इज्जत नहीं मिलती वही मुंह मारते हैं उनके लिए जीना सीखो जो आपके लिए मरने को भी तैयार है फूल और भगवान मानो तो ही दिखेंगे बिना शादी के सिर्फ लड़कियां ही नहींबिना नौकरी के लड़के भी एक उम्र के बाद घर वालों पर बोझ बन जाते हैं

अक्सर टूटे होते हैं वह लोग जो दूसरों को टूटने नहीं देते
आपका दिल अच्छा है या नहीं कोई मायने नहीं रखता आजकल लोग शक्ल और पैसा देखते हैं एक इंसान को धोखा देकर दूसरे इंसान को खुश करना ही सबसे बड़ा धोखा है इसे ईश्वर भी माफ नहीं करते ठंड तो तो ऐसे गायब हो गई जैसे जरूरत पड़ने पर रिश्तेदार गायब हो
जाते हैं इंसान ने भगवान से पूछा आपके प्रेम में और मेरे प्रेम में क्या अंतर है भगवान ने उत्तर दिया अगर पंछी हवा में उड़े तो वह मेरा प्रेम और पिंजरे में हो तो वह तेरा प्रेम ख्वाहिशे मारकर पैसा जोड़ना बंद कर दो ना जिंदगी का भरोसा है और ना ही पैसों का दूसरों को महंगा करोगे तो खुद सस्ते हो जाओगे तुम्हारा एकांत ही तुम्हें मनुष्य बना सकता है भीड़ तुम्हें भेड़ बना देगी क्षमा उन फूलों के समान है जो कुचले जाने पर भी खुशबू देना नहीं भूलते प्यार और सम्मान के लिए झुक जाए लेकिन झुककर सम्मान और प्रेम ना मांगे यह दो दो मुंह रखने वाले पता नहीं ऊपर वाले को क्या मुंह दिखाएंगे कैसे खिलेंगे रिश्तों
के फूल अगर ढूंढते रहेंगे एक दूसरे की भूल

मेहनत करो तो धन बने सब्र करो तो काम मीठा बोलो
तो पहचान बने इज्जत करो तो नाम दी हुई जबान और काम आया इंसान यह दो चीजें कभी मत भूलना साथ ठहरना आना चाहिए चलने को तो सब तैयार है टूटे हुए लोग भी जुड़ जाते हैं अगर संभालने वाला शख्स अच्छा हो खुद के लिए दुनिया तो वैसे भी मतलबी है खोने का गम वही जानता है जिसने किसी अपने बेहद करीबी को खोया हो किसी की फिलिंग्स को समझना सीखो उससे खेलना नहीं जो दर्द दिखते नहीं वह दुखते बहुत है सच्चाई तो यह है कि एक दिन सब जीत कर भी मौत से हार जाना है आगे का इतना मत सोचो कि अब का मजा भी ना ले पाओ वो जिनके मतलब पर मैं काम नहीं आया उन
सभी के लिए मैं मतलबी हूं मैं विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला विद्यालय ना तो आज तक खुला है और ना ही कभी खुलेगा कितना डरावना होता है औरों का हो जाना जब तक जीवन है प्रेम से रहिए उसके बाद तो प्रेम
में ही रहना है

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें