आप जितने भी अच्छे होंगे आपका पाल उतना ही
घटिया लोगों से पड़ेगा अगर जिंदगी में
सुकून ढूंढ रहे हो ना तो मतलबी लोगों से
दूर हो जाओ सुकून अपने आप मिल जाएगा मासूम
लोगों की सबसे बड़ी गलती यही होती है वो
चालक लोगों पर भरोसा करके उन्हें अपना समझ
लेते हैं उन लोगों से दूरियां ही अच्छी है
जिन्हें नजदीकियों की कोई कदर नहीं है उसे
दर्द ऐसे होते हैं चाहे उन्हें कितना भी
बताओ हम ही लगता है तभी किसी पर आंख बंद
कर भरोसा मत करना क्योंकि ये दुनिया इतनी
भी अच्छी नहीं की आपके भरोसे को कायम रखे
कौन क्यों गया यह जरूरी नहीं क्या सिखा कर
गया ही जरूरी है मोहब्बत में शर्त नहीं
होती साहब ये वो गुनाह है जो बेशर्त किया
जाता है तो गुजर जाए करीब से वो भी
मुलाकात से कम नहीं जो हरगिज़ ना छोड़ी
जाए वो आदत बन गए हो तुम मिठास बहुत छुपी
होनी चाहिए बातों में तो चाशनी कोई देता
है दहशत आंखों में होनी चाहिए हथियार तो
चौकीदार के पास भी होता है वफादारी का
असली मतलब उन लोगों से पूछो जो सालों से
किसी को एक तरफ प्यार करते हैं किसी की
इतनी भी परवाह मत करो की वो लापरवाह हो
जाए बहुत अजीब है इस दुनिया के लोग उन्हें
जितनी मोहब्बत दो वो उतना ही दुख देते हैं
टेंशन एक ऐसा तोहफा है जो हमारे अपने ही
हमें देते हैं अक्सर खास लोग ही खास दर्द
दे जाते हैं
लोगों से सिखा है मैंने
ज्यादा मीठे बोलने वाले इंसान अंदर से
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Khoa học viễn tưởngइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।