कभी-कभी बहुत सी बातें कहानी होती है मगर
सुनने वाला कोई नहीं होता जो सच में साथ
देते हैं वो ये नहीं देखा करते की हालत
कैसे हैं एक तमन्ना थी की जिंदगी रंग
बिरंगी हो और दस्तूर देखिए जितने भी मिले
क्रिकेट ही निकले कितने जल्दी दूर हो जाते
हैं वो लोग जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते चल करोगे तो चल मिलेगा आज
नहीं तो कल मिलेगा अगर जिओ की जिंदगी
सच्चाई से तो सुकून और बाल मिलेगा वहीं
रूह का होता है कहीं जिस्म का होता है इस
जहां में इश्क भी आरोप दो किस्म का होता
है जो आपसे वाकई में प्यार करता है वो
आपको अपनी जिंदगी से कभी भी दूर नहीं जाने
देगा चाहे मुश्किलें और हालत इतने भी
क्यों ना हो जाए जिंदगी में एक ऐसा इंसान
जरूर होता है जो वास्तव में हमारी देखभाल
करता है सिर्फ पंख जरूरी नहीं है आसमानों
के लिए हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानों के
लिए खुद पर बाईट तो दर्द और दूसरों पर
बाईट तो ड्रामा अरे वह रे मतलबी जमाना बदल
लो खुद को अभी भी वक्त है इस झूठी दुनिया
का एतबार करोगे तो यूं ही रोते रहोगे
चोट खाने के बाद समझ में आया की ये
दुनिया सही कहती है की दिल से नहीं दिमाग
से सोचा करो भूल जाने की आदत अच्छी है अगर
सब कुछ याद रखोगे तो रिश्तों में दरारे आ
जाएगी तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर
से आती है पागलों के आगे समझदारी दिखाना
भी एक पागलपन ही है जिससे किसी को उम्मीद
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।