कोई भरोसे के लायक नहीं इस दुनिया में
किसी को अपने राज बताओगे तो एक दिन
तुम्हें उन्हें को लेकर ताने सुनने
पड़ेंगे खुद को इतना काबिल बना लो की उसे
एहसास नहीं बल्कि पछतावा होना चाहिए अगर
इंतजार हद से ज्यादा हो जाए तो मिलने का
मोह भी खत्म हो जाता है अगर आप आज मैं खुश
रहना चाहते हो तो अतीत का पछतावा और
भविष्य की चिंता करना छोड़ दो आते जरूर है
अच्छे लोग जिंदगी में लेकिन वक्त पर नहीं
आते गुस्सा नाराजगी छोड़कर प्यार से बातें
किया करो क्या पता आजकल किसकी जिंदगी कब
साथ छोड़ दे अगर आपका जमीर और आपकी नियत
साफ है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की
कोई आपको अच्छा कहे या बुरा कहें आप अपनी
नियत से पहचाने जाओगे दूसरों की सोच से
नहीं तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था
लेकिन तुम ही मिटा दोगे एक सोचा नहीं था
कभी-कभी वही इंसान आपको रुला कर रख देता
है जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते
हो वक्त भी दिया करो अपने करीबी रिश्तों
को वर्ण एक दिन तुम्हारे पास पैसा तो होगा
लेकिन तुम रिश्तो को खो चुके होंगे टूटी
चीज हमेशा परेशान करती है जिससे दिल नींद
भरोसा और सबसे ज्यादा उम्मीद जिंदगी आसान
हो जाती है जब जीवनसाथी समझदार होने के
साथ-साथ समझने वाला भी हो हजार चाहने
वालों से एक निभाना वाला ज्यादा बेहतर
होता है
गलतियां ढूंढना गलत नहीं है बस
शुरुआत खुद से होनी चाहिए मजाक मत उड़ना
किसी को उदास देख कर क्या पता कोई अपने
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Ciencia Ficciónइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।