जिंदगी में आप मुस्कुराना सिख लो रोना तो
लोग शिखा ही देंगे वह लोग आखिर में छठ ही
जाते हैं जींस हम हद से ज्यादा जुड़ जाते
हैं जी दिन आप किसी को अपनी आदत बना लेते
हो उसे दिन से वह इंसान तुम्हें कभी भी
बर्बाद कर सकता है इश्क इतना ही करें
जिंदगी में की आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट का
मजाक ना बने माना मोहब्बत जरूरी है लेकिन
इज्जत से ज्यादा कभी भी नहीं खूबसूरत होना
जरूरी नहीं पर किसी के लिए जरूरी होना
बहुत खूबसूरत होता है जिस पर जख्म दे डॉग
तो चलेगा लेकिन आत्म सम्मान पर खरोच
बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है खुलकर जीना
हो तो कभी किसी पे मत मारना ये मोहब्बत का
नया दूर है जहां आज आपको वहां कल कोई और
है जिंदगी मो से शुरू होती है और मोहभंग
होने पर खत्म होती है किसी को फोर्स मत
करो की वह तुम्हें याद करें कुछ दिन का
खुश र कर देखो की उसकी लाइफ में आपकी
कितनी वैल्यू है एक बात बोलूं आप किसी को
हट करो और वो खामोश हो जाए तो समझ लेना की
वो खुद से भी ज्यादा आपको प्यार करता है
सहाना चाहिए मौके पर कहना भी चाहिए और
जिंदगी में शांति के साथ रहना भी चाहिए
अपनी झोपड़ी में राज करना दूसरों के महल
में गुलामी करने से कहानी ज्यादा बेहतर
होता है प्रशंसा से पिघलना मत क्रोध से
जालना मत और अपनी बुराई से उबालना मत और
किसी के मीठे शब्दों में फिसलना मत अकेला
रहना बहुत सही है बजे उन लोगों के साथ
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।