जब दर्द सहने की आदत हो जाती है तो आंखों
में आंसू आया नहीं करते गिरगिट की तरह रंग
बदलने वाले इंसान कभी वफादार नहीं होते
इसीलिए जो इंसान बार-बार अपनी बात से ही
मुकर जाए उस पर कभी भरोसा मत करना तुम
अपने दरवाजे पर लिखवा क्यों नहीं लेते कि
हमारे यहां दिल दुखाए जाते हैं मीठा झूठ
बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए इससे
आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन
झूठे दोस्त नहीं मिलेंगे अकेलापन कोई कष्ट
नहीं बल्कि एक अवसर है बिना रुकावट एक ही
दिशा में सदैव बढ़ते रहने का जब इश्क तन
से नहीं मन से होता है तो इंतजार भी
बेशुमार होता है और प्यार भी बेशुमार होता
है जो इंसान सबका होने का दावा और दिखावा
करता है यकीन मानना वह किसी का नहीं होता
यह जरूरी नहीं कि बीमार होने की वजह
बीमारी ही हो कुछ लोग तो दूसरों की
खुशियां देखकर भी बीमार हो जाते हैं मेरी
जिंदगी तबाही के मोड़ पर खड़ी है फिर भी
दिल को तेरी ही पड़ी है मैंने आवाज देकर
भी देखा लेकिन बीता समय कभी वापस नहीं आया
मेहनत का फल और समस्या का हल देरी से ही
सही लेकिन मिलता जरूर है कर दिया मेरी
चाहत ने उसे लापरवाह मैंने याद नहीं
दिलाया तो उसे ख्याल भी नहीं आया नहीं
करना अब अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे
अकेले रो लेंगे सो जाएंगे दुनिया तमाशा
बनाती है वो अलग और कमजोरी का फायदा उठाती
है वो अलग जो साथ रहकर भी साथ ना हो वो
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Ciencia Ficciónइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।