लोगों से ज्यादा उम्मीद मत रखो वरना हमेशा
उदास रहोगे और लोगों को जरा भी फर्क नहीं
पड़ेगा ये रिश्ते भी अजीब होते हैं बिना
विश्वास के शुरू नहीं होते और बिना धोखे
के खत्म नहीं होते मुसीबत के समय मदद कर
दिखावा करने वाले लोग अक्सर आपकी तबाही को
देखकर बहुत खुश होते हैं भरोसा तो अपनी
सांसों का भी नहीं है और हम इंसानों पर कर
लेते हैं अब मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे
कितनी ही ऊंचाइयों से मुझे गिराए जाए
क्योंकि मुझे उन हाथों ने धक्का दिया है
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था जो
अपनी भावनाओं को समझकर भी आपको तकलीफ देता
हो वो आपका कभी नहीं हो सकता आपका विश्वास
चट्टान भी हिल सकता है और आपका शक आपके
रिश्तों में चट्टान खड़ी कर सकता है आप
कभी यह मत सोचो की आप अकेले हो बल्कि यह
सोचो की आप अकेले ही काफी हो
माना करो अपने अल्फाज हर किसी के लिए बस
खामोश रहकर देखो की आपको समझना कौन है एक
वक्त ऐसा भी आता है जब इंसान दर्द सहन भी
सिख जाता है
रूठना का हक तो अपने ही देते
हैं पराया के सामने तो मुस्कुराना ही
पड़ता है इसी को चाहना गलत नहीं होता
लेकिन किसी को शकर छोड़ देना बहुत गलत
होता है मैं जब दो बार तो समंदर को भी
हैरत हुई की अजीब शख्स है इसी को पुकारता
ही नहीं जो इंसान हमेशा खामोश राहत है वो
अपनी खामोशी में भी सब कुछ कहा जाता है
सच्चा प्यार अक्सर गलत लोगों से ही होता
है केवल जिंदगी एक गांठ खुला जाए तो उलझे
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Bilim Kurguइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।