जब तुम अकेले पड़ेंगे तो ये बात याद रखना

1 0 0
                                    

घमंड और पेट जब यह दोनों बढ़ते हैं तब
इंसान चाहकर भी किसी को गले नहीं लगा सकता
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूंद हजारों
लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार
मनुष्य का अहंकार भी अच्छे से अच्छे
रिश्तों को खत्म कर देता है जब भविष्य
धुंधला पड़ने लगे तब आपको अपने वर्तमान
में ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है
जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़ किसी से की गई
उम्मीद मारती है गलती हर इंसान से होती है
लेकिन गलती सुधार होता वही इंसान है जो
दिल का साफ होता है और रिश्तों को खोना
नहीं चाहता वह आपके साथ ऐसा कैसे कर सकते
हैं इस बात पर हैरान होने के बजाय आप यह
सोचिए कि आप अपने साथ वह सब होने क्यों दे
रहे हैं आपकी समस्याएं अपने आप सुलझ शुरू
हो जाएंगी

आजकल के लोग आपकी एक गलती के
पीछे आपकी सारी अच्छाई भूल जाएंगे उन
लोगों के पीछे कभी मत भागना जिन्ह आपकी
कोई परवाह नहीं जो लोग मुंह लगाने के भी
काबिल नहीं होते आप उनसे दिल लगा बैठते
हैं इस दुनिया में दिल के रिश्तों की कोई
कदर नहीं होती इसलिए तो लोग जब चाहा जोड़
लेते हैं और जब चाहा तोड़ लेते हैं कितने
अजीब रिश्ते हो गए हैं आजकल साथ होते हैं
तो ऐसा लगता है जैसे कभी टूटेंगे ही नहीं
और टूट ऐसे जाते हैं जिसे कभी एक दूसरे को
पहचानते तक नहीं सब कुछ ठीक होने का
इंतजार करोगे तो बैठे ही रह जाओगे आप
हिम्मत करो खुद उठो और अपनी जिंदगी में सब
कुछ ठीक कर दो जो इंसान अपने मन की तकलीफ
को नहीं बता पाता सबसे ज्यादा गुस्सा उसी
को आता है किसी को छोड़ना तो आसान होता है
लेकिन भूलना बहुत मुश्किल होता है विश्वास
करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास को
तोड़ने वाला होता है क्योंकि वो सिर्फ एक
छोटे से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान
को खो देता है लोग पहचानना ही बंद कर दें
इससे पहले ही अपनी पहचान बना लेनी चाहिए
एक सहन करने वाला ही समझ सकता है कि उसे
कितनी तकलीफ है दूसरे तो बस उसके बारे में
अंदाजा लगा सकते हैं इश्क तो दिल से किया
जाता है जिस्म से तो मतलब पूरे किए जाते
हैं
ध्यान रहे बातों से ज्यादा आपका काम बोलता
है हारता वह है जो शिकायत बार बार करता है
और जीतता वह है जो कोशिश हजार बार करता है
किसी अपने से गुस्सा या कोई नाराजगी हो तो
मिलकर सुलझा लो क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी
है इसे छोटी-छोटी बातों में खत्म मत कर
देना हिसाब किताब सिर्फ ऊपर वाले ने ही
सही लगाया सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ
बुलाया इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह
देता है यादें उनकी ही आती है जिनसे कोई
ताल्लुक हो हर शख्स मोहब्बत की नजर से
देखा नहीं जाता चाहना गलत नहीं है चाहकर
छोड़ देना गलत है इंसान को इंसान से दूर
करने वाली सबसे पहली चीज जुबान है और
दूसरी चीज पैसा है दुनिया में सबसे खुश वो
लोग हैं जो यह जान चुके हैं कि दूसरों से
किसी भी तरह की उम्मीद करना बेकार है
रोते-रोते यह जिंदगी कहती है मुझसे कि
सिर्फ एक शख्स के खातिर मुझे बर्बाद ना कर
जिंदगी में थोड़ा दुख भी जरूरी है हमेशा
सुख मिलता रहेगा तो आप जिंदगी में कभी आगे
नहीं बढ़ पाओगे कोई कितने भी दरवाजे बंद
कर दे जिसके दिल में सच्ची चाह होती है वह
कोई ना कोई रास्ता जरूर ढूंढ लेता
है अकेले ही सही पर अब खुश हूं मैं हम
बदले नहीं है बस सबको समझ गए हैं

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें