जब कोई आपकी वैल्यू कदर ना करे तो ये करो

0 0 0
                                    

क्रोध बुरा होता है पर जहां जरूरत हो वहां
दिखाना ही चाहिए नहीं तो गलत करने वाले को
एहसास ही नहीं होगा की वो गलत कर रहा है
और वो हमेशा आपके साथ वैसा ही व्यवहार
करता रहेगा बहुत सी गलतियां हुई जिंदगी
में लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचान में
हुई उनका नुकसान सबसे ज्यादा हुआ है
दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से
अच्छा है सच बोलकर दुश्मन बना लो तुम्हारे
साथ कभी विश्वास घाट नहीं होगा जब रिश्ते
रुलाने लगे तो इग्नोर करना सीखो जिंदगी
बहुत आसान हो जाएगी कहते हैं किसी को
ज्यादा सोचो तो वो ख्वाबों में ए जाता है
फिर ज्यादा चाहने से वो जिंदगी में क्यों
नहीं आता सही दिशा और सही समय का ज्ञान एन
हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखाई
देता है
जितनी भी करो लेकिन अपन बहुत सोच-समझकर
करना चाहिए क्योंकि अपमान वो ऋण हैं जो हर
कोई अवसर मिलने पर बास सहित अवश्य चुकता
है केवल दो चीजों से इंसान सारे रिश्तों
को खो देता है एक गलतफहमी और दूसरा इंसान
का अभिमान नफरतों में क्या रखा है प्रेम
और खुशी से जीना सीखो क्योंकि ये दुनिया
ना तो हमारा घर है और ना ही आपका ठिकाना
है

याद रहे दूसरा मौका सिर्फ कहानियां
देती है जिंदगी नहीं सोच अच्छी रखो लोग
अपने आप अच्छे लगने लगेंगे नियत अच्छी रखो
आम अपने आप ठीक होने लगेंगे यकीन रखना ऊपर
वाले के फैसले हमारे फसलों से ज्यादा
बेहतर होते हैं जो आपसे चलते हैं उनसे कभी
नफरत मत करना क्योंकि यही वो लोग हैं जो
आपको एहसास करते हैं की आप उनसे बेहतर है
माफी गलतियों की होती है धोखे की नहीं
जिनका हृदय प्रेम से भरा हो वो दूसरे के
हृदय में प्रेम से भरने के लिए सक्षम हो
जाता है जिसके मैन का भाव सच्चा होता है
उसका हर कम अच्छा होता है मुसीबत में फैंस
जाने पर मनुष्य को ग्रह दोष वस्तु दोष
पितृ दोष शनि दोष कालसर्प दोष सब दिखाई
देने लगते हैं केवल खुद का दोष नहीं दिखाई
देता खुद को काटकर भी रख दोगे तो भी ये
दुनिया आपसे खुश नहीं होगी इसलिए वो करो
जो आपका दिल चाहे वो मत करो जो दुनिया
चाहे क्योंकि दुनिया की पसंद को बदलने में
वक्त नहीं लगता है एन शिकायत किसी से ना
किसी से अनबन है बस जिंदगी में अब थोड़ा
अकेले चलने का मैन है अगर समय पर बुरी
आदतें ना बदली जाए तो बुरी आदतें आपका समय
ही बदल देती है पल-पल हमदर्दी जताने वाले
लोग निभाना के वक्त सबसे दूर खड़े नजर आते
हैं इसी से प्रेम करना जितना आसान है उसी
से प्रेम करते रहना उतना ही कठिन है और
यही वो मोड है जहां हमें पता चलता है की
कौन अमित सच्चा प्यार करता है जो आपकी
जिंदगी से जाना चाहता है उसे रास्ता दो
अगर उसे रुकने का वास्ता दोगे तो वो आपकी
कभी इज्जत नहीं करेगा इस दुनिया में कोई
किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को शमशान
में रखकर अपने ही पूछते हैं अभी और कितना
वक्त लगेगा अपने मैन की किताब को ऐसे
व्यक्ति के पास ही खोलना जो पढ़ने के बाद
आपको समझ सके याद आना और याद करना दोनों
अलग-अलग बातें हैं याद हम उन्हें करते हैं
जो हमारे अपने होते हैं और याद हम उन्हें
आते हैं जो हमें अपना समझते हैं दिल और
दिमाग की जंग
ही हो जाती है धन से हम जीवन की सारी सुख
सुविधा तो हासिल कर सकते हैं और जीवन में
सुकून केवल अच्छे कर्मों से ही मिलता है
मेरी मानो तो अकेले ही रहो एन कोई हर्ट
करेगा ना कोई रुलाएगा ना कोई अपना बनाएगा
और ना ही कोई छोड़कर जाएगा आप किसी के लिए
चाहे अपना वजूद भी दांव पर लगा दो भट तब
तक आपका है जब तक आप उसके कम के हैं जिस
दिन आप उसके कम के नहीं रहोगे या कोई गलती
कर दोगे उसे दिन वो आपकी सारी इच्छाएं
बुलाकर आपको अपनी औकात दिखा देगा

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें