आप परेशान हो
की मांग की है
मोड को टर्न हो रही है अंदर में
कि खुद को अकेला महसूस कर रहे हो
है या पुरानी यादों में कही मन फस गया है
कि यह हार गए हो जिंदगी से टूट गए हो ना
कि चिंता मत करो
और सब ठीक हो जाएगा विश्वास रखो सब ठीक हो
जाएगा जिसे जिंदगी में आज तक आप सारी
परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे
वैसे ही यह दुख भी गुजर जाएगा माना जिंदगी
में आपके साथ बहुत गलत हुआ है और जब तक
गलत का सामना नहीं करोगे तो सही को कैसे
पहचानोगे जब तक झूठ का सामना नहीं करोगे
तब तक सच की पहचान कैसे होगी यह सारी उलझन
है यह सारी परेशानियां आपको दुख नहीं आपको
सिखाने आती हैं आपको कुछ बनानी आती है लोग
करियर में हर चाहते हैं तो टूट जाते हैं
लोग बिजनेस में हट जाते हैं तो टूट जाते
हैं अपने रिश्तो में हट जाते हैं तो टूट
जाते हैं कुछ लोग तो इतनी बुरी तरह से टूट
जाते हैं कहते हैं अमित और जीने की इच्छा
खत्म हो गई है पता है आपके साथ ऐसा क्यों
होता है कि आप किसी एक ही चीज पर अपना सब
कुछ दांव पर लगा देते हैं चाहे वह करीयर
हो चाहे वह रिलेशनशिप वो चाहे वह कोई
बिजनेस हो याद रखना एक बात जब अपनी जिंदगी
में किसी एक ही चीज को कि
क्विक इंसान को अपनी जिंदगी जीने की वजह
बना लेते हैं तब आप बहुत बड़े खतरे में आ
जाते हैं क्योंकि आप जिस इंसान के लिए सब
कुछ करने को तैयार हो जाते हैं वह किसी और
चीज के लिए आपको छोड़ देता है पता है आपके
साथ ऐसा क्यों होता है क्योंकि आपने खुद
अपनी वैल्यू उस इंसान की नजर में गिरा रखी
है आप खुद अपनी वैल्यू नहीं करते तो कोई
और आपकी वैल्यू कहां से करेगा लोग कहते
हैं मैंने तो अपना सब कुछ बना लिया था
उसने बनाया उसने आपको अपना सब कुछ बनाया
नहीं ना पता है उसने आपको अपना सब कुछ
क्यों नहीं बनाया क्योंकि उसकी नजर में
आपकी वह वैल्यू कभी ही नहींएक सवाल अपने
आप से जरूर पूछना आपकी अपनी नजर में खुद
की क्या वैल्यू है यह सवाल सुनना मत इसे
पूछना खुद से जिंदगी के मायने में आप की
क्या वैल्यू है यहां मानते हैं वह आप अपने
आपको क्या आप इतने कमजोर हो कि आपको अपनी
खुशियों के लिए किसी और की जरूरत हो एक
राइटर मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा कि
मैं क्रिकेटर हूं मैंने जो कंपनी में प्ले
कि हां तो उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया
उसने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे यह काम
छोड़ देना चाहिए मुझे यह काम करना ही नहीं
आता मुझे कोई कंपनी एक्सेप्ट नहीं कर रही
थी तो मैंने उससे बात कही सिर्फ एक दो
लोगों के नहीं देने से यह डिसाइड नहीं हो
जाता कि तुम्हारी अंदर टैलेंट नहीं है फिर
मैंने उससे बात कही तो मैं काम करो तुम
इतनी होना तो तुम अपनी पोस्ट सोशल मीडिया
पर शेयर करना शुरू करो इंस्टाग्राम पर
शेयर करो फेसबुक पर शेयर करो दुनिया में
लाखों करोड़ों लोग बैठे हैं ऐसे जो
तुम्हारे काम की वैल्यू करेंगे कदर करेंगे
और थोड़े समय बाद वह आइटम फिर मुझे मिली
उसने मुझसे कहा कि जो में लिखती हूं वह
लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है लोग बहुत
प्यार दे रहे हैं लोगों को मेरी बातें
बहुत अच्छी लगती हैं अगर वह राइटर कुछ
लोगों की बातों में आकर अपना काम करना
छोड़ देती तो उसे कभी पता ही नहीं चलता कि
उसके अंदर कितना टैलेंट भरा हुआ है
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Fiksi Ilmiahइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।