जैसे-जैसे कलयुग आएगा इंसान मतलबी होता जाएगा जरूरत के समय आपके पैर पकड़ेगा और
जरूरत नहीं रहेगी तो पहचाने का भी नहीं जो छोड़ गया उसको याद मत करो और जो एक बार
नजरों से ही गिर गया उसको उठाने में वक्त बर्बाद मत करो अगर आपके कुछ अपनों ने आपका
साथ छोड़ दिया है तो समझ लीजिए उनका आपसे मतलब निकल गया है जो दिल के अच्छे होते
हैं दिमाग वाले उन्हीं का जमकर फायदा उठाते हैं हमेशा
दूसरों को खुश करने की कोशिश मत किया करो क्योंकि दूसरों को खुश करते करते लोग अपनी
खुशी ही भूल जाते हैं आपको कोई और नहीं समझ सकता आप क्या कर सकते हो यह सिर्फ आप
खुद समझ सकते हो यह वक्त ऐसा चल रहा है कि जो वक्त के साथ खुद को नहीं बदलता वह कहीं
का नहीं रहता जो जैसा व्यवहार करे उसके साथ आप भी वैसा ही व्यवहार करो तभी आप आज
के लोगों के साथ खड़े रह सकते हो जो सोचता है वो जिंदगी भर सोचता ही रह जाता है और
जो करता है वो आज नहीं तो कल जरूर कामयाबी को पाता है आप चाहे कितना भी सफल हो जाओ
लेकिन जिसको बुराई करनी है वो तो करेगा ही लोगों से बात करना इसीलिए कम कर दिया
क्योंकि मैंने लोगों से खुद की बुराई सुनी है दिल से फैसला करो तुम्हें क्या करना है
दिमाग खुद बखुदा अगर किसी का सहारा ना बन सको तो किसी के
दुख का कारण कभी मत बनना अगर आप मौके की तलाश कर रहे हो तो आप गलत हो क्योंकि मौका
मिलता नहीं है बनाना पड़ता है जब तक आप सफल ना हो जाओ तब तक किसी को मत बताओ कि
आप क्या करते हो सफलता की रेस में बने रहने के लिए हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश
करते रहिए
जब तक डर है तब तक आप कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन जिस दिन आपका डर खत्म हो
गया उस दिन आप कुछ भी कर सकते हैं अगर आपके पास पैसा है तो ही दुनिया पूछेगी
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Bilim Kurguइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।