एक तुम ही तो थे जिससे सब कुछ कहने को मन
करता था वर्ण हम तो आंसू भी पालके बंद
करके बहाते रहे कुछ नया पाने के लिए वह मत खो
देना जो पहले से तुम्हारा है ये मोहब्बत
का गणित है यहां दो में से एक गया तो कुछ
नहीं बचत तुम मेरे हो ये मुझको यकीन था
झूठा ही सही लेकिन इतना हसीन था रिश्तेदार
बहुत है पर मैन से सच्चा कोई नहीं है बाहर
से सब भले दिखते हैं और अंदर से अच्छा कोई
नहीं है सिर्फ होने से कुछ नहीं होता अपने
होने का हक भी अदा कीजिए सोच समझकर किसी
को अपनी मैन की बात बताना क्योंकि यह
रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का जमाना है ये
जरूरी नहीं की रोज बात हो और जब भी हो दिल
से हो वो भी एक सबक था जिंदगी का और मुझे
लगा की मोहब्बत है आप यह सोच गलत है की
लोग रोएंगे आपकी गैर मौजूदगी में मैंने
मुर्दे के पीछे चलती भीड़ में भी लोगों को
हंसते देखा है दूरियां एहसास कर देती है
की वो तुम्हारे लिए इतना जरूरी था ना जाने
किस मिट्टी के बने हो तुम इतना कोई हमें
चाहता तो उसी के हो जाते हम सबको अपना सुख
सबसे पहले प्यारा होता है दूसरे की फिक्र
फुर्सत की चीज होती है ये जीवन आपको कई
मौके देता है सुधारने के लिए फैसला हमेशा
आपका होता है आप जिंदगी में थोड़ा हंसना
थोड़ा मुस्कुराना सीखो तो आपकी जिंदगी भी
हसीन हो जाएगी दूसरों से सम्मान की
अपेक्षा मत करो क्योंकि यह तुम्हें बहुत
कमजोर बनाता है जब परिस्थितियों को बदलना
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।