दुःख दर्द कैसे दूर करें

0 0 0
                                    

दुख और परेशानियां चाहे रिश्तो की हो

चाहे परिवार की हो चाहे करियर की हो चाहे

जिंदगी की हो हमारी परेशानियों का सबसे

बड़ा कारण होता है हमारी उम्मीद है जब हम

किसी से कुछ एक्सपेक्ट कर लेते हैं उम्मीद

लगा लेते हैं और वह चीज पूरी नहीं होती तो

वह हमें बहुत तकलीफ देती है बहुत दर्द

रहती है वास्तविकता में जीवन में इतने दुख

होते नहीं है जितने हम उम्मीद लगाकर खड़े

कर लेते हैं समटाइम वी क्रिएट ठेर ओन

हार्ट ब्रेक्स थ्रू एक्सपेक्टेशंस हमारा

दिल तब तक कोई नहीं तोड़ सकता जब तक हम

किसी से कोई उम्मीद नहीं करते चाहे पति को

पत्नी से उम्मीद हो चाहे पत्नी को पति से

उम्मीद हो तो दोस्तों को एक दूसरे से

उम्मीद हो चाहे पेरेंट्स को बच्चों से

उम्मीद हो अभी पिता जाता है कि हमारा

बच्चा हमारा बिजनेस संभालने पर वह कुछ और

चाहता है वह आईएएस बनना चाहता है वह

इंजीनियर बनना

शुक्र है वो डॉक्टर बनना चाहता है उसके

अलग सपने हैं कभी भी जिंदगी में किसी को

कंट्रोल करने की कोशिश ना करें आप अगर

गहराई से देखेंगे तो सारे दुखों की एक ही

जड़ है कि वह हमारे साथ कभी नहीं होता

जैसा हम चाहते हैं वैसा हमारे साथ लोग कभी

नहीं चलते जैसा हम चाहते हैं

आपके सारे दुख की एक ही जड़ है कि जो आप चाहते हैं

वह होता नहीं है तो क्या लोग गलत है तो

क्या परिस्थितियां गलत है लोगों के सही

गलत होने से परिस्थितियों के सही गलत होने

से आपको दुख सुख नहीं मिलता आपको दुख

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें