याद रखना जिस इंसान से आप सबसे ज्यादा मोह
करोगे सबसे ज्यादा दुख भी आपको उसी इंसान
से मिलेगा यदि कोई इंसान आपको एक ही सबक
बार-बार सीखने तो वो गलती उसकी नहीं आपकी
है उसे इंसान से कभी झूठ मत बोलना चूहा पे
भरोसा करता हो और उसे इंसान पर कभी भरोसा
मत करना जो आपसे बार-बार झूठ बोलता है
जहां कोई किसी का नहीं है सबको मतलब की
बीमारी है मतलब से ही निपटे हैं रिश्ते और
मतलब की ही रिश्तेदार है कुछ लोगों को
छोड़ना इसीलिए भी जरूरी हो जाता है अगर आप
उन्हें नहीं छोड़ेंगे तो वह आपको कहीं का
नहीं छोड़ेंगे उसे व्यक्ति पर कभी विश्वास
मत करना
जो आपको दूसरों के राज बताता हो
बुद्धि सबके पास है अब चला की दिखानी है
या ईमानदारी
तो हमारे संस्कारों पर निर्भर करता है
लेकिन चालाकी चार दिन ही चमकते है और
ईमानदारी जिंदगी भर चमकते है अपनी आर्थिक
स्थिति को राज रखना चाहिए अगर आपकी स्थिति
अच्छी है तो लोग आपसे उधर मांगने लगेंगे
और अगर बुरी है तो आपका सम्मान नहीं
करेंगे और साथ नहीं देंगे इसलिए सुख और
दुख को सिर्फ अपने तक ही रखना चाहिए फलों
से सीखे जो नामक लगने पर भी स्वाद बढ़ते
हैं और एक इंसान है जो मीठा खाने पर भी
जहर ही उगलता है अपने अंदर इतना गुरुर
जरूर रखना चाहिए की लोग आपको गिरा हुआ ना
समझे आप हमेशा यह सोचते हो की किसी को
बुरा ना लग जाए पर क्या कभी किसी ने सोचा
की किसी की बात का आपको भी बुरा लग सकता
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science-Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।