ऐसे लोग कभी आपकी कदर नहीं करेंगे

0 0 0
                                    

अगर आप एक अच्छे इंसान हैं और सोचते हैं

की आपको कोई सच्चा प्यार करने वाला मिलेगा

तो माफ करना लेकिन आपको उसे करने वाले

ज्यादा मिलेंगे आपकी समस्या यह है की आप

उन लोगों के लिए भी समंदर पर कर लेते हो

जो आपके लिए एक ब्रिज तक पर नहीं कर सकते

इसी को भरोसा देकर फिर उसका भरोसा तोड़ना

सबसे बड़ा पाप होता है सबसे ज्यादा दुखी

अपनों का परायपन करता है

जरूर में वो ज्यादा कम आते हैं जिनका हमें

अंदाज़ भी नहीं होता किसी का बहुत दोनों

बाद मैसेज आए तो रिप्लाई भी बहुत दोनों

बाद ही करना इसी को फोन में ब्लॉक करने से

कुछ नहीं होता दर्द से बाहर आने के लिए

कुछ रिश्तो को मां से ब्लॉक करना पड़ता है

जो लोग तुमसे कहते हैं की मेरे पास टाइम

नहीं है अल में उनके खास रिश्तों की लिस्ट

में आपका नाम नहीं है जिंदगी में बोलते

रहो क्योंकि आपकी खामोशी को लोग आपकी

स्वीकृति मां लेते हैं आपकी राय बहुत

जरूरी है नहीं तो आप खामोश रहेंगे और लोग

अपना मां माना करते रहेंगे मूर्ख इंसान

अपना तो नुकसान करता ही है लेकिन जो उसकी

मदद करता है उसका भी नुकसान करता है कहते

हैं की धर्म पैसे से बढ़कर होता है लेकिन

मंदिर में जल्दी दर्शन करने के लिए

एक्स्ट्रा पैसे देने पढ़ते हैं किताबें भी

बिल्कुल मेरी तरह हैं अल्फ़ाज़ से भरपूर

मगर खामोश है जरूरी नहीं की सारे सबक

किताबें से ही मिले कुछ सबक जिंदगी और

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें