वह इंसान हमारा सबसे ज्यादा दिल दुखाता
है जो हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब होता
है सबसे ज्यादा दर्द वही देता है जिससे हम
अपना कहते हैं रिश्ते तो हम प्यार के लिए
जोड़ते हैं पर आजकल रिश्तो में प्यार को
छोड़कर बाकी सब कुछ होता है प्यार का मतलब
होता है त्याग प्यार का मतलब होता है
समर्पण प्यार का मतलब यह है कि जिसे हम
प्यार करते हैं उसकी खुशी में हमारी खुशी
हो प्यार का मतलब है किसी पर अपने आप को
लुटा देना अपने आपको मिटा देना वास्तविकता
में यह रिश्ते और प्यार हमारी जिंदगी को
खूबसूरत बनाने के लिए होते हैं हमारी
जिंदगी में खुशियां भरने के लिए होते हैं
हमारे हर दर्द को भुलाने के लिए होते हैं
पर आजकल हमारे हर
वृद्ध की व यह रिश्ते बन गए हैं हमारी हर
परेशानी की वजह बन गए हैं उसी तो मिलती
नहीं बल्कि बुझाने और बढ़ जाती है एक सवाल
बहुत सारे लोगों ने पूछा है कि हमारे
ग्रंथों में जो झगड़े होते हैं हमारे
परिवार में जो झगड़े होते हैं उन झगड़ों
को उन झाइयों को परेशानियों को मन-मुटाव
को कैसे खत्म करें कैसे दूर करें झगड़े का
सबसे बड़ा कारण यह होता है कि जो हम चाहते
हैं वह सामने वाला इंसान नहीं करता और जो
वह चाहता है वह हम नहीं कर रहे हैं वह हैं
और यह एक चीज किसी भी रिश्ते में कड़वाहट
भर सकती है किसी भी रिश्ते को अंदर तक
खोखला कर सकती है सबसे पहले तो हम यह
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।