कई बार सच पता होने के बावजूद भी हम जताते
नहीं है क्योंकि हम यह देखना चाहते हैं कि
सामने वाला किस हद तक गिर सकता है अपना
बोझ खुद उठाना सीखें दूसरों के भरोसे बैठे
रहोगे तो हमेशा ठोकर ही मिलेगी आपके साथ
वह हमेशा होता रहेगा जो आप अपने साथ होने
देंगे एक मर्द जो किसी औरत के पीछे अपने
करियर को दांव पर लगा देता है वो अंत में
इन दोनों को ही खो देता है ना उसको प्यार
मिलता है ना ही वह अच्छा करियर बना पाता
है आप जिससे बात करने के लिए हर वक्त
उत्सुक रहते हो कुछ दिनों के लिए उसका
दरवाजा खटखटाना बंद कर दो फिर देखना वह
इंसान आपको याद भी नहीं करेगा हां माना कि
मुझे चालाकियां करना नहीं आती पर ध्यान
रखना मुझे दूसरों की हर चालाकी अच्छे से
समझ आती है जीवन में कभी खुद को इतना
कमजोर मत होने देना कि आपको दूसरों के
एहसान की जरूरत पड़ जाए लोगों की सोच और
पैर की मौज तब तक ठीक नहीं होती जब तक
अच्छे से सिकाई ना हो छोड़ दो लोगों से
उम्मीद करना जो आपके लिए सही होगा वो आपका
ईश्वर और आपके कर्म अपने आप आपको दे देंगे
अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए
क्योंकि इंसान का किया सब उसके पास लौटकर
जरूर आता है कभी अकेले में बैठना जिंदगी
और लोग दोनों अच्छे से समझ में आ जाएंगे
रास्ता एक बार भूलने की बजाय दो बार पूछकर
चलना बेहतर होता है यदि दूसरों को अपनी
जिंदगी में जरूरत से ज्यादा अहमियत दोगे
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Bilim Kurguइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।