घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यही होती है कि आप उने जितनी ज्यादा इज्जत दोगे वह आपको उतनी ज्यादा तकलीफ देंगे अकेले रहना तुम्हें यह भी सिखाता है कि वास्तव में तुम्हारे पास खुद के अलावा और कुछ भी नहीं है उसे छोड़ देना ही सही है जिसे आपकी कीमत ही पता ना हो जो करीबी थे कम वक्त वही फरेबी थे कभी किसी को खास मत समझना क्योंकि सारी परेशानियों की जड़ यहीं से शुरू होती है घमंड भरी बातें करके किसी का
दिल नहीं दुखाना चाहिए क्योंकि समय घमंड भी तोड़ देता है और बात करने लायक भी नहीं छोड़ता दूसरों की जिंदगी में अपनी जगह ढूंढना बंद कर दो विश्वास रखो आप हमेशा खुश रहोगे मैंने बहुत करीब से देखा है रिश्तों को लोग यहां पल भर में ही पराया कर देते हैं उन गलतियों की कोई माफी नहीं होती जहां आप जानते हैं कि क्या सही है क्या गलत है लेकिन जानते हुए भी गलत का चुनाव करें जिंदगी में अगर बड़ा आदमी बनना है तो छोटे लोगों के मुंह कभी मत लगना रिश्ते दूर तक चलते अगर नाराजगी की उम्र कम हो जाए जल्दबाजी में फैसला लेकर पछतावा करने से अच्छा है कि आप थोड़ा रुक जाओ सब्र करो जो सच में तुम्हारा है वह कभी किसी और का नहीं होगा तकलीफ हकीकत ने दी है तो आप तो आज भी खूबसूरत है सही कर्म वो नहीं है जिके परिणाम हमेशा सही हो सही कर्म वह है जिसके उद्देश्य कभी गलत ना हो अगर आपको वक्त का पता ही नहीं चल रहा इसका
मतलब आपका वक्त अच्छा चल रहा है जहां पर सबकी हिम्मत खत्म हो जाती है वहीं से इतिहास रचने वालों की शुरुआत होती है कुछ अगर बदलना है तो अपना स्वभाव बदलो जगह और लोगों को बदलने से कुछ नहीं बदलेगा उनका अच्छा वक्त जरूर आता है जो किसी का बुरा नहीं चाहते तार दुगनी हो जाती है जब जिंदगी दांव पर लगी होती हैतेरा इश्क ले गया मुझे खुदा के करीब तुझे पाने की जिद
में मैंने सजदे बढ़ा दिए कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को हमसे तो तेरा बनाया एक शख्स भुलाया नहीं जाता जिंदगी में कभी-कभी असफल लोगों के साथ भी बैठना चाहिए क्योंकि उनके पास अहंकार नहीं अनुभव होता
है सब्र करना दुनिया के आगे रोने से कई गुना बेहतर है जो लोग दिल के अच्छे होते हैं दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते हैं झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा देती है लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जड़े हिला देता है दर्द सहते सहते इंसान उस मोड़ पर आ जाता है कि उसे हर नया दर्द छोटा लगने लगता है तमाशा सच का ही होता है झूठ की तो हमेशा
तारीफ होती है अगर कोई चुप रहता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बेवकूफ है उसे कुछ नहीं आता मैंने अक्सर बुद्धिमान लोगों को कम बोलते और मूर्ख को जरूरत से ज्यादा बोलते देखा है सच्चे लोगों को शायद झूठ का पता ना हो लेकिन झूठे लोगों को सच का पता
हमेशा होता है खुशनसीब हो तुम कि तुम्हें कोई मानता है कोई तुम्हारी फिक्र करता है तुम्हारे हर मूड को संभालता है कभी तुम भी उसके जरूरत के वक्त पर साथ दो हमेशा तुम ही नहीं बल्कि वह भी तुम्हारे प्यार को डिजर्व करता है मोहब्बत तो अधूरी रही हमारी मगर बर्बाद हम पूरे हुए हैं अब इतनी ज्यादा समझ आ गई है कि ना तो किसी के साथ बहस करने को मन करता है और ना ही किसी को
समझाने का मन करता है बस कसूर इतना था जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम इश्क को कभी भी हैसियत के तराजू में मत तोलना क्योंकि इश्क दिल देखकर होता है हैसियत देखकर नहीं आज के जमाने में ज्यादा अच्छा होना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है गिराने वाले अगर अपने हो तो संभलने में बहुत वक्त लगता है आज के जमाने
में लोग आपकी कदर तब करते हैं जब उनको आपकी जरूरत होती है
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।