जब आप किसी को हद से ज्यादा अहमियत दे रहे
होते हैं तब आप अपनी अहमियत उनकी नजरों
में खो रहे होते हैं जिन घरों में दिमाग
का शासन चलता हो वह रिश्ते हर जाते हैं
कुछ बातें ऐसी होती है जिन्हें बोलने वाला
तो भूल जाता है अगर सुनने वाले इंसान के
मैन में तीर की तरह चुप जाती है इसी को
अपनी जिंदगी से जाने देना जान देने से
ज्यादा दर्द देता है भरोसा अगर एक बार टूट
जाए तो दोबारा कितनी भी कोशिश कर लो कभी
पहले जैसा नहीं हो सकता मतलब की बातें तो
सबसे हो जाती है जिससे बेमतलब की बातें हो
वही खास होता है अब तो दर्द सहने की आदत
सी पद गई है इसी से भी
थाटने की जरूरत ही नहीं पड़ती वक्त खराब
था इसमें सवाल कैसा अरे आपने ही गैर निकले
इसमें मलाल कैसा मुझे मौत पसंद है अपमान
नहीं दुश्मन चलेगा लेकिन गद्दार नहीं किसी
को इतना भी मजबूर मत मत करो की वह अपनी
चुप्पी तोड़कर हमारी धज्जियां उदा दें और
सुनता है यू बेवजह मेरी इन शायरियों को
इनमें अपना दर्द ढूंढता है कोई मैं अपनी
मोहब्बत ढूंढता है कभी-कभी मैं दिल के
हालत भी का देता हूं हर वक्त वह वहां की
मुझे ख्वाहिश नहीं है जिंदगी में अपनी जगह
बदलो एक पानी की बोतल दुकान पर ₹20 में
मिलती है वहीं पानी की बोतल बोतल में ₹40
की एयरपोर्ट पे ₹50 की और इसी तरह अगर
आपको अपनी वैल्यू कहीं कम फुल हो रही है
वो जिंदगी में अपनी जगह बदलो आपकी वैल्यू
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।