बुरे वक्त की एक खासियत यह भी है की आपको
वो लोग भी सलाह देने लगता हैं जो खुद किसी
काबिल नहीं होते जिंदगी में एक बात हमेशा
होती है लोग धोखा वही से खाता हैं जहां
गुंजाइश ही नहीं होती किसी एक व्यक्ति पर
पूरा भरोसा करके देखो फिर वही व्यक्ति
सिखाएगा की किसी पर अंधा भरोसा क्यों नहीं
करना चाहिए खूबसूरती हमेशा दिल और जमीन
में होती है लोग बेवॉच है उसे शक्ल और
कपड़ों में टटोलत हैं अगर जिंदगी में कुछ
गलत हो तो थोड़ा सब्र जरूर करना दोस्तों
क्योंकि रो कर फिर हंसने का मजा ही कुछ और
होता है मत मिलाया कर उन्हें खुदा जिन्हें
तुम मिला नहीं सकता अरमान सिर्फ उतने ही
अच्छे हैं जिम स्वाभिमान गिरवी रखना की
जरूर ना पड़े मैंने तले से शिखा है साथ
निभाना का होना वो टूट गया लेकिन कभी चाबी
नहीं बदली प्यार निभाना आना चाहिए वो तो
सबको जाता है ध्यान रखिए तारीफों के पुल
के नीचे ही मतलब की नदियां मिलती रहती है
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट
और खुश हैं तो आप बहुत अमीर हैं हर कोई
आपको नहीं समझेगा बस यही दुनिया है साहब
संबंध बड़े नहीं होते बल्कि उसे निभाना
वाले बड़े होते हैं खिलौने से शुरू हुई थी
जिंदगी अब खुद एक खिलौना बनकर र गई है
मोहब्बत तभी करो जब उसे निभा सको बाद में
मजबूरी का सहारा लेकर किसी को छोड़ देना
वफादारी नहीं होती तमाम गिले शिकवे भूल कर
सोया करो यारों सुना है मौत किसी को
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Khoa học viễn tưởngइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।