इसे समज लोग तो बच जाओगे

0 0 0
                                    

हम जिसकी जितनी फिक्र करते हैं ना अक्सर

वही लोग हमें सबसे ज्यादा दुख देते हैं

भरोसा करो मगर किसी के भरोसे मत रहो आजकल

तो ज़हर में भी इतना जहर नहीं होता जितना

जहर कुछ लोग दूसरों के लिए अपने दिल में

रखते हैं लोगों के लिए आप सिर्फ तब तक

अच्छे हैं जब तक आप उनकी उम्मीद को पूरा

करते हैं और आपके लिए सप्ताह तक अच्छे हैं

जब तक आप उनसे कोई उम्मीद ना रखें जो आपके

साथ रहकर भी किसी और का हो वो आपसे दूर ही

रहे तो अच्छा है यह जरूरी नहीं की जीने के

लिए कोई सहारा हो और जरूरी तो नहीं तुम

जिसके हो वह भी तुम्हारा जिंदगी में आप

किसी से बात करने के लिए कभी परेशान मत

रहना क्योंकि अगर उसको आपकी सच में परवाह

है तो वो आपके लिए टाइम निकल ही लेगा

बांदा खुद की नजर में सही होना चाहिए

दुनिया तो भगवान से भी दुखी है जहां जहां

मुझे जरूरत थी तुम्हारी भाव मेरा साथ

छोड़ने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मोहब्बत

वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे

मोहब्बत तो वो है जो सो गलतियां सुधाकर भी

आपके साथ खड़ी रहे जिसने खर्चा कम करने की

बात सोची समझ लो उसने कमाने की अकाल खो दी

है जो हमें भूल गए हैं उन्हें याद करना हम

भी जरूरी नहीं समझते अकेले रहने में और

अकेले हो जाने में बहुत फर्क है कुछ

रिश्तो को वक्त के हाल पर छोड़ना बेहतर है

आखिर वक्त ही बताया उन्हें संभालना है या

अधूरा छोड़ना है


ये कलयुग है यहां लोग

अपनी परेशानी से कम बल्कि दूसरों की खुशी

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें