इस मतलबी दुनिया की एक बात निराली है इस
सबके पास सब कुछ है लेकिन दिल सबका खाली
है बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा जब आप
टूट रहे हो और मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन
जाए जो मुझे रोते हुए देख कर खुद रो पड़े
मुझे एक ऐसा हमसफर चाहिए तस्वीर में साथ
होने में और तकलीफ में साथ होने में बहुत
फर्क होता है भूलना और भूल जाना यह तो बस
एक वहां है दिल का भला कौन निकलता है दिल
से एक बार बस जाने के बाद खुद को खोजिए
नहीं तो आपको उन लोगों की राय पर निर्भर
रहना पड़ेगा जो खुद कुछ नहीं जानते हैं
दूसरों को कब तक मानते रहोगे कभी खुद से
भी पूछ लिया करो की आपका हाल कैसा है मां
की शांति से बढ़कर इस दुनिया में और कोई
दौलत नहीं है बस दो ही इंसान ताकतवर होते
हैं एक बदला हुआ इंसान और एक अकेला इंसान
लोग शोर से जाग जाते हैं मुझे एक इंसान का
खामोश रहना सोने नहीं देता इंतजार इतना भी
नहीं होना चाहिए की मिलने का मोह ही खत्म
हो जाए कई बार चीजों को रोके रखना आपको
बहुत नुकसान पहुंचा सकता है इसीलिए कुछ
चीजों का जिंदगी से जाने में ही भलाई है
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई
सिखाया है सामने वाले को वैसा ही मां लिया
जैसा दिखा लेकिन बाद में पता चला की लोग
यहां दिखते कुछ और हैं और होते कुछ और हैं
ना जाने क्यों इतना दर्द देती है यह
मोहब्बत की हंसता हुआ इंसान भी मौत की दुआ
मांगता है सीधे रास्ते और सीधे लोग अक्सर
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
कल्पित विज्ञानइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।