किसी ने सवाल पूछा है जिससे पाने का
सपना हम सबसे ज्यादा देखते हैं जिससे पानी
की चाहत हमें हद से ज्यादा होती है वह
हमें मिलता क्यों नहीं है चाहे वह कोई
सपना हो कोई नौकरी हो कोई डिग्री हो कोई
इंसान हो कोई रिश्ता हो जिससे पानी की
चाहत हम इस सबसे ज्यादा होती है वही चीज
हमें क्यों हासिल नहीं होती जिससे हम अपनी
लाइफ लाइन मानते हैं जिससे अपनी जिंदगी
जीने की वजह मानते हैं क्यों हमेशा ऐसा
होता है कि वह चीज हमसे दूर हो जाती है वह
हमारा सपना सच नहीं होता वह इंसान हमारा
अपना नहीं होता ऐसा क्यों होता है मैं
आपको एक बात कहना चाहूंगा कोई भी सपना कोई
भी डिग्री कोई भी नौकरी कोई भी इंसान आपकी
लाइफ लाइन आपकी जिंदगी का भी नहीं हो सकता
आप जब किसी को अपनी लाइफ लाइन बना देते
हैं ना कि यही मेरी जिंदगी जीने की वजह है
कि मैं डॉक्टर बन जाऊं या इंजीनियर बन
जाऊं
मुझे कोई गवर्नमेंट जॉब मिल जाए या मुझे
कोई इंसान मिल जाए बस यही मेरी जिंदगी
जीने का मकसद है तो आप अपने आपको बहुत
बड़े खतरे में डाल देते हैंआप अपनी पूरी
जिंदगी को अपनी हर खुशी को दांव पर लगा
देते हैं सिर्फ एक जॉब के लिए सिर्फ
डिग्री के लिए सिर्फ एक पहचान के लिए और
सिर्फ एक इंसान के लिए मैं यह नहीं कह रहा
कि इन सब चीजों की लाइफ में वैल्यू नहीं
है बहुत वैल्यू है हर जगह पर हर चीज की
वैल्यू अलग-अलग होती है पर आपकी जिंदगी के
आगे इन की कोई वैल्यू नहीं एक नौकरी नहीं
मिली तो दूसरी मिलेगी मेरे पास बहुत सारे
लोगों ने इमेज भेज है जो कहते हैं कि
सालों साल मेहनत कर रहे हैं गवर्नमेंट जॉब
के लिए पर वह ने नहीं मिलती है और किसी ने
तो यहां तक पूछा है यह जिंदगी का मकसद
गवर्नमेंट जॉब पाना ही है क्या अरे किसने
कह दिया आपको कौन सिखाता यह सारी बातें
कोई भी दुनिया की जॉब इस पर लाइव योर लाइफ
इस नोट फोर जाओ कोई भी दुनिया की पोस्ट
कोई भी दुनिया की डिग्री इस फॉर रियल लाइफ
योला
इस नोट 4 मी पोस्ट योर लाइफ इज नॉट फॉर
एनी आइडेंटिटी हफ्ते कभी अपनी जिंदगी की
वैल्यू समझी नहीं एक सवाल मुझसे किसी ने
और पूछा है कि सर पैसों की बहुत प्रॉब्लम
है फाइनल प्रॉब्लम है सर बहुत मेहनत करते
हैं पर हमारी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स दूर
नहीं होती है यह साईट यह लोग यह आपकी
फैमिली जो आपको दिमाग में डालते हैं ना कि
अगर आप वृक्ष होना चाहते हैं तो बहुत
मेहनत करो यह बिल्कुल गलत बात है अगर
सिर्फ मेहनत करने से कोई अमीर हो जाता तो
मजदूर आपसे बहुत ज्यादा काम करते हैं पर
इतनी मेहनत करने के बाद भी वह पूरी जिंदगी
फाइनल प्रॉब्लम को फेस करते रहते हैं आप
यह दिमाग से निकाल दो कि आप ज्यादा मेहनत
करेंगे तो ज्यादा कमाएंगे ऐसा बिल्कुल भी
नहीं है और कई लोगों को दिमाग में यह बैठा
हुआ है कि हम ज्यादा पर लिखेंगे कोई बड़ी
डिग्री ले लेंगे तो हम रिच हो जाएंगे आपसे
बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे लोग धक्के खा रहे
हैं ऐसे कामों में लगे हुए जो काम के लायक
भी नहीं है इतनी ज्यादा पढ़ाई लिखाई करने
के बाद भी अगर यही सब काम करना था तो क्या
वैल्यू डिग्री की
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
कल्पित विज्ञानइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।