फालतू समझ लेंगे वो लोग आपको जिनके लिए आप
हमेशा हाजिर रहोगे वक्त एक दिन आपको बता
देता है कि लोग क्या थे और आप उन्हें क्या
समझ बैठे थे किसी भी इंसान को इतना नहीं
आजमाना चाहिए कि उसका सब्र ही जवाब दे जाए
और वह आपकी जिंदगी से ही चला जाए किताबें
और मां-बाप की बातें जिंदगी में कभी धोखा
नहीं देती हैं
जेब भरी हो तो दुश्मन भी गलतियां माफ कर
देते हैं और अगर जेब खाली हो तो अपने सगे
भाई बहन भी टोकन तो दूर बात तक नहीं करते किसी की
बुराई करने से आपका चरित्र पता चलता है ना
कि उस व्यक्ति का जिस काम को करने से आपका
घर चलता है उसे करने में कभी शर्म मत करो
जिस तरह एक मर्द को तेज जुबान और जवाब
देने वाली औरत पसंद नहीं वैसे ही औरत को
तेज आवाज और बेइज्जत करने वाला मर्द
बिल्कुल पसंद नहीं
औकात तो लोगों को डराकर
भी बनाई जा सकती है लेकिन इज्जत कमाने के
लिए प्यार बांटना पड़ता है मुंह पर सच
बोलना पीठ पीछे बुराई करने से लाख गुना
बेहतर है जो लोग आपसे दिल से बात ना करें
उनसे कभी भी आप अपने दिल की बात ना करें
जब सोच में ही बीमारी लग जाए तो इंसान होश
में भी रहकर बेहोश ही रहता है अकेले रहने
की आदत रखा करो क्योंकि कोई भी कभी भी
छोड़कर जा सकता है चाहे वह दोस्ती का
रिश्ता हो या प्रेम का रिश्ता हो जिन
लोगों का काम ही बुराई करना है वह आपकी
बुराई करेंगे ही चाहे आप कितने ही अच्छे
क्यों ना बन जाएं कभी-कभी कुछ लोग एहसास
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।