कभी-कभी किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा करनामौत का कारण भी बन जाता है टूट जाना
इस्तेमाल हो जाने से ज्यादा बेहतर होता है
करीब सिर्फ उनके रहना जो आपसे दूर ना रह
सके जो लोग बहुत ज्यादा मीठे होते हैं वोह
लोग बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं लोग किसी
एक इंसान को खोने के डर से पता नहीं कितनी
बार अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को ही खो देते
हैं हसरतें कुछ और हैं वक्त की इल्तजा कुछ
और है कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक
दिल चाहता कुछ और है और होता कुछ और है
कभी अकेले बैठकर देखना लफ्जों से ज्यादा
आंसू निकलते हैं जहां टूटे दिलों की
मरम्मत हो सके एक दिन शहर में एक ऐसी
दुकान खोलूंगा मोह उसी का करो जिस पर आपका
अधिकार हो जिस पर आपका अधिकार ही नहीं
उसका मोह भी नहीं करना चाहिए आज तुमने
एहसास करा ही दिया कि मैं तुम्हारे लिए
कुछ भी नहीं ज्ञानी और अज्ञानी दोनों को
समझाया जा सकता है लेकिन अभिमानी को कोई
भी नहीं समझा सकता उसे सिर्फ भक्त ही समझा
सकता है अगर मन में संतोष है तो चार रोटी
और दो कपड़े में भी आनंद है और अगर लालच
है तो चाहे सारी दुनिया की दौलत भी क्यों
ना मिल जाए तो भी जिंदगी से टेंशन कभी
नहीं जाने वाली इतनी कमजोर मत बनो कि कोई
आपको तोड़ सके बल्कि इतने मजबूत बनो कि
आपको तोड़ने वाला खुद ही टूट जाए
शेर के साथ रहोगे तो वो जिंदगी में सं संघर्ष
करना सिखाएगा लेकिन अगर किसी घड़े के साथ
![](https://img.wattpad.com/cover/320135451-288-k915557.jpg)
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।