यह जो आपके आसपास भीड़ है इनको कुछ ना कुछ
मतलब है आपसे जिस दिन मतलब निकल जाएगा उसे
दिन आप बिल्कुल अकेले रह जाओगे यहां कोई
किसी का नहीं है सबको फायदे की बीमारी है
ये दुनिया स्वार्थ से चल रही है सब मतलब
की रिश्तेदारी है कुछ चीज अकड़ की वजह से
नहीं बल्कि आत्मसम्मान के लिए छोड़नी
पड़ती है रिश्ता वही खास होता है जिसमें
कोई दिखावा नहीं होता आप किसी के लिए चाहे
अपना वजूद भी दाव पर लगा दो वो तब तक आपका
है जब तक आप उसके कम के हो जिस दिन आप
उसके कम के नहीं रहोगे या कोई गलती कर
दोगे उसे दिन वो आपकी सारी अच्छाइयां भूल
कर आपको अपनी औकात दिखा देता है आजकल की
मोहब्बत के कुछ यूं फंसे हैं जो जितना
झूठा है लोग उसके उतने दीवाने हैं वक्त
में भी एक अच्छी बात होती है जैसे ही ये
आता है ना तो फालतू के लोग आपकी जिंदगी से
अलविदा हो जाते हैं बुरा वक्त तो एक दिन
बदल जाएगा लेकिन बदले हुए लोग हमेशा याद
रहेंगे अब कोई उम्मीद ही नहीं है जिंदगी
में बस जो चल रहा है जैसे चल रहा है चलने
दो हम वो हैं जो हमें हमारी सोचने बनाया
है इसीलिए इस बात का ध्यान रखिए की आप
क्या सोचते हो जो लोग तन्हाई पसंद करते
हैं उन्हें समझना आसान नहीं होता
शुक्र है
परिंदों को नहीं पता उनका मजहब क्या है
वर्ण आसमान से भी खून की बारिश होती हम सब
एक दिन महज एक याद बनकर ही रह जाएंगे
इसीलिए कोशिश करना की एक अच्छी याद बनकर
इस दुनिया से जाओ लापरवाही ही भली है जनाब
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।